Breaking News

पत्नि का गला दबाकर पति ने ही की थी हत्या, हत्यारे पति को डही पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पत्नि का गला दबाकर पति ने ही की थी हत्या, हत्यारे पति को डही पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दिनांक 29.07.2024 को फरियादी दशरिया पिता पारसिंह जाति भील उम्र 50 साल निवासी ग्राम कुली गवान फलिया, थाना पाटी, जिला बड़वानी ने सुचना किया की दिनांक 28.07.2024 की शाम को जवाई राजू और भतिजी कारीबाई उसके घर से उसकी बहन सस्तीबाई के घर जाने के लिये घर से साथ में निकले थे और अगले दिन सुबह बकरी चराने वालों ने मेरी भतीजी कारीबाई की लाश मयडी खोदरी के पास पडी देखी थी और राजु कहीं फरार हो गया था मुझे लगता है कि जवाई राजु ने ही चरीत्र शंका में भतीजी कारीबाई की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। फरियादी दशरिया की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 180/2024 धारा-103(1) भारतीय न्याय संहिता का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना डही की एक टीम का गठन कर फरार आरोपी राजु की पतारसी हेतु निर्देशित किया कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। विवेचना के दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एसडीओ (पी) कुक्षी श्री सुनील गुप्ता सर के कुशल मार्गदर्शन मे पुलिस थाना डही की टीम द्वारा मुखबिर की सुचना के आधार पर दिनांक 03.08.2024 को संदेही/आरोपी राजु पिता डोंगरीया जाति नायक निवासी कष्टा को उसके घर से गिरफ्तार किया व घटना के संबंध में पुछताछ करते बताया की पत्नि कारीबाई का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने की शंका में अपने हाथो से पत्नि का गला दबाकर हत्या कर दी व लाश को नर्मदा किनारे छोडकर फरार हो गया व जंगल व पहाड़ो मे छुपता रहा, जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी मेहनत व घेराबंदी कर आरोपी राजु को गिरप्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। नाम आरोपी – राजु पिता डोंगरीया जाति नायक उम्र 42 साल निवासी ग्राम कष्टा थाना डही

सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डही उनि दिलीप कुमार तडेवला, सउनि रामसिंह सोलंकी, प्रआर. 245 नरपतसिंह औहरीया, प्रआर. 438 इन्द्रदेव परमार, प्रआर. 822 राकेश डावर, आर. 479 लक्ष्मण जमरा, आर.552 संजय, आर. 152 भुवानसिंह का विशेष योगदान रहा। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …