Breaking News

पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने पर पटवारी को निलंबित किया 

पदीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने पर पटवारी को निलंबित किया।

राजस्व महा-अभियान में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने एवं शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर 3 पटवारियों का 1 अगस्त  से  7 अगस्त 2024 का वेतन आहरण पर रोक लगाए जाने के आदेश जारी।

तहसील सरदारपुर कार्यालय में पदस्थ पटवारी राधेश्याम चौहान द्वारा अपने पदीय दायित्यों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से नहीं करने पर अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर ने उनको निलंबन करने के आदेश जारी किए है।
इसी प्रकार राजस्व महा-अभियान 2.0 के तहत अविवादित नामांतरण, बंटवारा, लंबित सम्रग ई-केव्हाईसी, एन.पी.सी.आई,पी.एम.किसान योजना अंतर्गत नवीन पात्र हितग्राहियों को चिन्हीत करना एवं नक्शा तरमिम के कार्य को पूरी तत्परता के साथ किया जाना था। लेकिन राजस्व महा-अभियान में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने एवं शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर 3 पटवारियों का 1 अगस्त  से  7 अगस्त 2024 का वेतन आहरण  पर तहसीलदार सरदारपुर  ने रोक लगाए जाने के आदेश जारी किए है। इनमें पटवारी  कविता बघेल,अंकित पाटीदार,किरण कुशवाह शामिल है।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …