Breaking News

डकैती एवं लूटपाट की योजना बनाते 3 आरोपी गिरफ्तार,राजगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

माछलिया घाट पर डकैती एवं लूटपाट की योजना बनाते 3 आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल एवं लूटपाट का सामान लाठी, डंडा, धारदार धारिया, लोहे की राड, रस्सी एवं हेकड़ी बरामद 

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में धार जिले में लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु सघन रात्रि गश्त एवं हाईवे पेट्रोलिंग की जा रही है।

इसी तारत्मय में दिनांक 27.07.2024 को थाना राजगढ पर माछलिया घाट में डकैती की योजना बनाने की मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत के नेतृत्व में थाना राजगढ से उनि. निहालसिंह डण्डोतिया हमराह फोर्स उनि0 अशोक शर्मा, सउनि. सुनिल राजपुत, प्र.आर. 335 विपीन कटारा, प्र.आर. 29 प्रेमपाल, आर. 78 बंशी बेनल, आर. 16 दिलीप डुडवे, आर. 967 श्यामु राजावत, आर. 989 मुनसिंह मेडा, आर. 1148 राकेश, आर. 965 अमित बामनिया के थाना राजगढ से रवाना हुए। घाट पर पुलिस बल द्वारा तीन टीमें बनाकर घेराबंदी करते हुए 3 तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से धारदार हथियार लाठी डंडे हेकड़ी लोहे का सरिया एवं दो मोटरसाइकिल बरामद हुई व मौके से पांच आरोपी फरार हो गए।

आरोपियों के विरूद्ध थाना राजगढ पर अपराध क्रं. 305/2024 दिनांक 27.07.2024 धारा 310(4), 310(5) बी.एन.एस. व 25(बी) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व फरार आरोपीगण की तलाश जारी हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से अन्य घटनाओं में संलिप्तता के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. खेलसिंग पिता प्रताप वास्केल जाति भील उम्र 50 साल निवासी बडा माछलिया
2. मुकेश पिता नाथु वाखला जाति भील उम्र 19 साल निवासी बडा माछलिया
3. एक बाल अपचारी

आपराधिक रिकॉर्ड 
आरोपी खेलसिंग पिता प्रताप वास्केल जाति भील

झाबुआ कोतवाली-522/19 धारा 394 भादवि
झाबुआ कोतवाली-856/19 धारा 394 भादवि
झाबुआ कोतवाली-884/19 धारा 394,395 भादवि
झाबुआ कोतवाली-793/19 धारा 392 भादवि
झाबुआ राणापुर-336/19 धारा 394, 395 भादवि
झाबुआ मेघनगर-246/19 धारा 394 भादवि

फरार आरोपी 
1.बदरू पिता प्रताप बाखला,
2.नाथु पिता प्रताप बाखला निवासी बडा माछलिया, 3.हक्का उर्फ हाकम पिता जयराम पण्दा निवासी बडा माछलिया,
4.बालु पिता बेलसिंह पण्दा निवासी बडा माछलिया, 5.मोहनसिंह पिता मुनसिंह बारिया निवासी डुगलापानी

आरोपियों से बरामद सामान

एक लोहे का तेज धारदार नुकिला धारिया
एक लठ जिसमें लोहे के तार नीचे गुथे हुए
एक मोटर सायकल क्रं. एमपी 45 जेडबी 8792 -एक लोहे का सरिया नुमा जिसमें रस्सी बंधी हुई -मो.सा. पैशन प्रो क्रं. एमपी 45 एमसी 0782
लोहे की दो हेकडी

वारदात का तरीका

आरोपियों द्वारा मछलिया घाट से निकलने वाले बड़े ट्रक एवं चार पहिया वाहनों पर हेकड़ी, सरिया एवं रस्सी से तिरपाल काटकर ट्रकों से सामान निकाला जाता था एवं चलते वाहनों से सामान नीचे फेंका जाता था जिससे दोपहिया वाहनों के माध्यम से ले जाकर उनके अन्य साथियों द्वारा जंगल में छुपा दिया जाता था।

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …