Breaking News

हादसा:मारुति वैन और तूफान ट्रैक्स की आमने-सामने से टक्कर वैन ड्राइवर और एक बुजुर्ग की मौत

हादसा:मारुति वैन और तूफान ट्रैक्स की आमने-सामने से टक्कर वैन ड्राइवर और एक बुजुर्ग की मौत

धार जिले के निसरपुर चौकी क्षेत्र गणपुर चौकड़ी पर मारुति वैन और तूफान ट्रैक्स की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में वैन ड्राइवर और एक बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं 5 लोग घायल है। जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नर्मदा नगर बड़वानी रोड पर तूफान गाड़ी (MP09BE1039) और मारुति वैन (MP097846) की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में वैन चालक विठ्ठल पिता गंगाराम यादव (60) निवासी पिपलोद (बड़वानी) और वैन में सवार जवान सिंह पिता नरसिंह (60) निवासी खेड़ी बसाहट (बड़वानी) की मौके पर मौत हो गई। वहीं वैन में बैठे अन्य पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें बड़वानी अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार वैन में सवार 7 लोग सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। निसरपुर चौकी में धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों मृतकों का पीएम निसरपुर अस्पताल में किया जा रहा है।

Check Also

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म 

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में …