कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर पुलिस ने अवैध रूप से गौवंश से भरे पिकअप वाहन को पकड़ा
8 गौवंश को निम्बोल गौशाला में भिजवाया
कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर चौकी पुलिस द्वारा एक पिकअप वाहन में ठूसठूस कर भरे गौवंश से भरे पिकअप वाहन को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए गौवंश को निम्बोल गौशाला भिजवाया गया है।
कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि कुक्षी थाना अंतर्गत निसरपुर चौकी क्षेत्र के कोणदा मोलखड़ तिराहे पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निसरपुर पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर एक पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की गई पुलिस को देखकर पिकअप वाहन चालक द्वारा वाहन को भगाकर ले जाने की कोशिश की गई जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर धर दबोचा वही घने अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप वाहन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।
पिकअप वाहन को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया पुलिस ने अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करते हुए एक पिअकप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीई 8198 को जब्त करते हुए वाहन में अवैध रूप से ठुस ठुस कर भरे आठ गौवंश को निम्बोल गौशाला में भिजवाया गया है पुलिस के अनुसार उक्त पिकअप वाहन में भरकर लाये जा रहे गौवंश धामनोद के पास सुन्दरेल से भरकर ला रहे थे गौवंश को डही होकर नाव के माध्यम से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे पुलिस द्वारा अवैध रूप से गौवंश से भरे पिकअप वाहन को जप्त करते हुए वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
कार्रवाई के दौरान निसरपुर चौकी प्रभारी एनएस कटारा,एएसआई भुवान सिंह,अरविंद,रविंद्र,प्रेम आदि मौजूद थे।