भविष्य से भेंट कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि बने शिक्षक, बच्चों से कहां- जीवन का उपयोग ज्यादा से ज्यादा सीखने में करें

स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम में गुरुवार को क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय अतरसुमा पहुंचे प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि छात्र जीवन का उपयोग ज्यादा से ज्यादा सीखने में करें। अपने लक्ष्य का समुचित निर्धारण कर सर्वश्रेष्ठ के भाव से उसे प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाएं।
साथ ही उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से यह भी कहा कि बच्चों को अच्छे से शिक्षा का ज्ञान दीजिए। श्री पटेल ने नेतृत्व शिक्षा पर बल देते हुए विद्यार्थियों को देश के महान क्रांतिकारियों के जीवन आदर्श से अवगत कराया। इस दौरान मंडल भाजपा अध्यक्ष मनीष भार्गव, युवा भाजपा नेता बंटी शर्मा और बीईओ प्रमोद कुमार माथुर उपस्थित थे।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दरियाव सिंह जमरा ने माध्यमिक विद्यालय अराड़ा पहुंचकर बच्चों से कहा कि अपने अंदर समय का सदुपयोग और लक्ष्य के प्रति सतत प्रयास व दृढ़ता का गुण धारण करें। निश्चित ही आप सफल होंगे। श्री जमरा ने महापुरुषों के बारे में रोचक जीवन वृत्तांत बताते हुए खेलकूद और अंग्रेजी भाषा पर जोर दिया। विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्ला बोहरा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय टेमरिया पहुंचे। उन्होंने शिक्षक की भूमिका में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए रोचक कविताएं सुनाई। श्री बोहरा ने विद्यार्थियों को देश का भावी नागरिक बताते हुए कहा कि छात्र जीवन के प्रमुख चार-पांच साल जिस प्रकार आप जीवन जिएंगे, वह आपके भविष्य की राह निर्धारित करेगी।

छात्र जीवन ही वह नीव है जिसमें आप अपना भविष्य कैसा होगा यह तय करते हैं। छात्र हर पल हर क्षण अपने लक्ष्य को पाने के लिए बिना किसी आलस्य, अड़चन के प्रयासरत रहे। पूर्व सांसद प्रतिनिधि और पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर दुर्गेश वर्मा शासकीय माध्यमिक विद्यालय डही पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अच्छी पढ़ाई करने और अपने गांव और समाज का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा ही वह क्षेत्र है जिसके द्वारा व्यक्ति अपना और अपने समाज का सर्वांगीण विकास कर सकता है। बीईओ प्रमोद कुमार माथुर प्राथमिक विद्यालय अतरसुमा में शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने विद्यार्थियों से बड़े ही रोचक ढंग से बात की और उनमें उत्साह का संचार किया। साथ ही बच्चों से प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल आने की अपील की। प्राथमिक विद्यालय पिथनपुर बीआरसी मनोज दुबे पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा पर बात की। उन्होंने बच्चों को कविता और कहानियों द्वारा प्रेरणास्पद सीख दी। सामाजिक न्याय विभाग के भारत सिंह मंडलोई माध्यमिक विद्यालय भगावा पहुंचे। उनके द्वारा बच्चों से सवाल जवाब कर उन्हें उपहार दिए।
बीआरसी मनोज दुबे ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी के बीच स्कूली बच्चों में उत्साह का संचार हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए हैं, उस पर अमल कर शिक्षा की बेहतरी के लिए समन्वित रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया क्षेत्र के 309 सरकारी विद्यालयों में 950 से भी अधिक प्रेरक शिक्षक की भूमिका का निर्वाह करने जगह-जगह पहुंचे। जगह-जगह अतिथियों, जनप्रतिनिधियों का विद्यालय बच्चों और स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को उपहार देते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई। बीआरसी टीम, संकुल प्राचार्यों, जनशिक्षकों और शिक्षकों के समन्वित प्रयास से भविष्य से भेंट कार्यक्रम सफल रहा।
