डही नगर में बडी धूमधाम से मनाई गई महेश नवमी
दो दिवसीय माहेश्वरी समाज का महेश नवमी महापर्व प्रारंभ
डही। प्रथम दिवस शुक्रवार को गौ पूजन एवं गौ ग्रास हेतु कार्यक्रम कनक बिहारी गौ शाला हनुमान मंदिर पर रखा गया जिसके मुख्य अतिथि पश्चिमांचल माहेश्वरी महासभा के संयुक्त सचिव एवं धार जिला प्रभारी ओम प्रकाश जी झंवर बाग थे । गौशाला जाकर गौ माता का पूजन कर दीप प्रज्लित कर गोमाता को गौ ग्रास करवाया गया ।
इसके पश्चात हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम माहेश्वरी समाज डहीं के द्वारा संपन्न किया गया।
इसके पश्चात डही के वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में समाज के हितों को दृष्टिगत रखते हुए परचम पहराने वाले समाजसेवी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जी महेश्वरी (लड्डा) डही का शाल श्रीफल प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया एवं श्रीमती कौशल्या बाई सुभाषचंदजी बाहेती का भी उनके निवास जाकर सम्मान किया।
द्वितीय दिवस को समाज के द्वारा भगवान महेश का अभिषेक किया उसके पश्चात नीलकंठ महादेव मंदिर डही से ढोल बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा सदर बाजार से होते हुए हनुमान मंदिर से सोनी मोहल्ले से वापस नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंची उसके पश्चात नीलकंठ महादेव मंदिर के पुजारी पंडित संजय दीक्षित के व्दारा महाआरती की जा कर महाप्रशादी का वितरण किया गया।
