Breaking News

डही नगर में ’’जल गंगा संर्वधन अभियान’’ के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित 

डही नगर में ’’जल गंगा संर्वधन अभियान’’ के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित 


शासन निर्देशानुसार दिनांक 5 जून से 16 जून 2024 तक प्रतिदिन ’’जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत’’ जल स्त्रोतों, नदी, तालाबों, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतों को पुनर्जीवन करने की योजना अंतर्गत बुधवार को वार्ड क्र. 01 बीआरसी भवन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों की नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं व नगर की महिलाओ व बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण श्रीमती रतना-कैलाश कन्नौज (अध्यक्ष), उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा-गोपाल माहेश्वरी, संग्रामसिंह बामनिया पार्षद, शेलेंद्र सोनी पार्षद, की उपस्थिति में किया गया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रमेशचन्द्र सतपुड़ा, सुश्री मना वास्केल, महिला एवं बाल विकास, श्री भगवान परिहार, श्री गणपत चौहान, श्री हेमेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री राज शर्मा, श्री उमेश अरजनिया, श्री राजेन्द्र कवचे, श्री संजय मोर्य, न.प.डही आदि उपस्थित थे।

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम 

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार …