NEET रिजल्ट के बाद रीवा की छात्रा ने कोटा में 9वी मंजिल से कूदकर दी जान।

माता पिता बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर ना दे।
कोटा में एक छात्रा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया है पुलिस ने बताया कि बागीशा तिवारी नामक छात्रा की उम्र 18 साल थी और वह मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली थी, कोटा में वह अपने मां और भाई के साथ रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी, एक दिन पहले ही छात्रा का नीट का रिजल्ट आय़ा था,बताया जा रहा है है कि परीक्षा में छात्रा को कम मार्क्स आने से वो डिप्रेशन में चल रही थी। इसके बाद से उसने आत्महत्या का कदम उठाया। कोटा में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच महीनों में 11 छात्र-छात्रा कोटा में आत्महत्या कर चुके हैं।

G9News Online News Portal