Breaking News

प्रशिक्षण से नवीनता के साथ पूर्व ज्ञान पुनर्जागृत होता है – सीईओ धार जिला पंचायत सविता झणिया

प्रशिक्षण से नवीनता के साथ पूर्व ज्ञान पुनर्जागृत होता है – सीईओ धार जिला पंचायत सविता झणिया

दूल्हा भी रहा प्रशिक्षणार्थी

आंचल कक्ष बनाने से मिली महिला मतदानकर्मियों के बच्चों को राहत

प्रशिक्षण से नवीनता के साथ पूर्व ज्ञान पुनर्जागृत होता है – सीईओ जिला पंचायत सविता झणियाकुक्षी – लोकसभा निर्वाचन के लिए कुक्षी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10:30 से शाम 5 बजे तक चलने वाले प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए नियुक्त शिक्षक मुकेश जामोद स्वयं का विवाह होने के बाद भी दूल्हा बना हुआ प्रशिक्षण लेने आया ।


गर्मी की भीषणता को देखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर एक आंचल कक्ष बनाया गया है जहां पंखे व कूलर की व्यवस्था है । इस कक्ष में जिन महिला मतदान कर्मियों की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी अथवा मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए लगी है और उनके छोटे बच्चे हैं तो उनके लिए खिलौनों कहानी की पुस्तकें भी कक्ष में रखी गई है । इस कार्य को महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता व सहायिकाएं परियोजना अधिकारी सुश्री मंजुला बघेल के मार्गदर्शन में बखूबी निभा रही हैं ।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन 110 पीठासीन अधिकारियों व 195 मतदान अधिकारी क्रमांक एक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । जिसमें 16 पीठासीन अधिकारी व 74 मतदान अधिकारी क्रमांक एक महिला वर्ग से तथा 94 पीठासीन अधिकारी व 121 मतदान अधिकारी क्रमांक एक पुरूष वर्ग के शामिल हैं । कुल 305 अधिकारी कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


प्रशिक्षण स्थल पर प्रत्येक कक्ष में जाकर जिला पंचायत सीईओ सविता झणिया ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता के सम्बंध में चर्चा की । आपने कहा कि यदि किसी को प्रशिक्षण की कोई विषयवस्तु समझ न आई हो तो वे पुनः प्रशिक्षण लें ताकि वे स्वयं में निर्वाचन को सफल बनाने की क्षमता अर्जित कर सकें । आपने आंचल कक्ष का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर प्रशिक्षण नोडल अधिकारी तहसीलदार काशीराम वास्कले , सहायक नोडल अधिकारी अनिल कुमार दलाल , जीवन अलावा , नरेन्द्र कुमार सिर्वी आदि मौजूद थे । उक्त जानकारी निर्वाचन मीडिया अधिकारी मनोज साधु एवं इरफान मंसूरी ने दी।

Check Also

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम 

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार …