Breaking News

राकेश सोलंकी विकासखण्ड डही सरपंच संघ अध्यक्ष मनोनित

राकेश सोलंकी विकासखण्ड डही सरपंच संघ अध्यक्ष मनोनित

जन प्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त 

डही जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अतरसुमा के सरपंच राकेश माधुसिंह सोलंकी को विकासखंड डही सरपंच संघ का अध्यक्ष एवं श्री मती राजकुवर विजय अखाड़े ग्राम अमलाल को उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया है।इस अवसर पर अमनसिह जामोद डिगवी, कैलाश पटेल भगांवा, बलवीर कन्नौज सिदडी, पारली मंडलोई थांदला, अनिल सोलंकी धरमराय, गुलसिह पिपलुद आदि 45 पंचायत के सरपंच और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राकेश सोलंकी डही क्षेत्र का जाना पहचाना नाम हैं और उनकी डही क्षेत्र की जनता खासकर युवाओं में अपने सरल, मिलनसार व्यवहार के कारण मजबूत पकड़ हैं। सोलंकी के अध्यक्ष बनने पर जनता और जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …