Breaking News

विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान।

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने आज यानि सोमवार (9 अक्टूबर) को ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होंगे सोमवार दोपहर को नई दिल्‍ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव होंगे। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

एमपी में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन हो सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं मतदान 17 नवंबर को किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में कुल 5.6 करोड़ वोटर हैं। प्रदेश में 4523 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम से हर बूथ की निगरानी होगी। सभी पोलिंग बूथ 2 किलोमीटर के दायरे में होंगे. शिकायत मिलने पर 100 मिनट में कार्रवाई होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि 17 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट जारी होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजस्थान में 23 नवंबर, एमपी में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होंगे। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगी. राजस्थान में 23 नवंबर को लोग अपना मतदान करेंगे।

राजीव कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों का सुझाव लिया गया। 5 राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। 5 राज्यों के 16.14 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। 5 राज्यों में 60.2 लाख फर्स्ट टाइम वोटर वोटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को अपने केस की जानकारी देनी पड़ेगी। 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी पड़ेगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। एमपी में बीजेपी सत्तारूढ़ है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) और मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट सत्ता पर काबिज है।

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक नहीं तो होगी कार्यवाही

🔊 Listen to this राजस्व कार्यों का सर्कलवार मूल्यांकन किया जाएगा,जिस किसी की परफॉरमेंस ठीक …