Breaking News

संतों की स्नेह यात्रा का डही नगर में जगह जगह स्वागत किया गया 

 संतों की स्नेह यात्रा का डही नगर में जगह जगह स्वागत किया गया 

जन अभियान परिषद जिला धार द्वारा साधु संतों की स्नेह यात्रा 21 अगस्त 2023 सोमावर को डही ब्लाक के ग्राम बड़दा से यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें चतुर्भुज श्रीराम मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत श्री नरसिंहदास जी महाराज,श्री मदन शरण दास जी महाराज,श्री जीवनदास जी महाराज,श्री श्री नारायण दास जी महाराज बड़वान्या ,संत श्री परमेश्वर दास जी महाराज अतरसुमा,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर, रामकृष्ण मिशन के श्री आनन्द रण्धीवे जी,श्री हुकमसिंह जी ठाकुर, सुशील सोनी,आदि यात्रा मे सम्मिलित थे।

उक्त जानकारी मध्य प्रदेश जन आभियान परिषद डही के ब्लाक समन्वयक रेलसिंह रावत द्वारा देते हुए बताया गया कि ग्राम बड़दा में ग्रामीणों ने यात्रा का फूल माला से स्वागत किया । पश्चात हनुमानजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अतिथि संतो ने मंदिर में धर्म सभा को सम्बोधित किया यात्रा बलवानी , अराडा होते हुए डही नगर पहुंची यहां नगर वासियों द्वारा प्रवेश द्वार से बाजे गाजे के साथ हनुमान जी मन्दिर यात्रा को ले जाया गया। यात्रा में चल रहे सन्त महात्माओ का नगर वासियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया।

मन्दिर में धर्मसभा आयोजित की गई जिसमे एकात्म अभियान गायत्री परिवार के तहसील संयोजक रमेश परिहार सहित प्रमुख संत महात्माओं ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए धर्म जागरण के साथ संस्कृति संरक्षण के संबंध मे ग्रामीणों को कहा कि परिवार में संस्कार का होना जरूरी है। बच्चों में संस्कार की कमी होने से वे अपने माता पिता गुरुजनों को भूलते जा रहे है ऒर पुराने संस्कार को भुलाकर अपने कटे फटे कपड़ों को धारण करते जा रहे हैं। इसलिए बच्चों को अपनी धर्म संस्कृति के प्रति प्रेरित करे संस्कारी बनाने के लिए अपने को संस्कार में रहना होगा। ओर सभी उच नीच,जाती भेदभाव को छोड़कर कर सभी सनातन धर्म के होने से सभी का समान रूप से मान सम्मान करना चाहिए। आपसी वाद विवाद को छोड़ कर संगठित रहे सभी को संस्कारी होना जरूरी हैं। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी जो अपनी सांस्कृतिक को अपनाये रखेंगे।

दोपहर भोजन के बाद स्नेह यात्रा ठेंगचा,जामदा,धरमराय, किकरवास आदि ग्रामो में यात्रा पहुंची तथा रात्रि सह भोज उपरान्त यात्रा का समापन किया गया।

 

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …