Breaking News

उमरबन क्षेत्र के किसानों को सोसायटी से मिला 6.50 करोड़ नगदी खाद बीज। पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध

उमरबन क्षेत्र के किसानों को सोसायटी से मिला 6.50 करोड़ नगदी खाद बीज।

पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध

उमरबन – राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में निवासरत किसानों को 0% ब्याज दर पर नगदी एवं खाद बीज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठाना पड़े। उमरबन सोसायटी में लगभग 2200 किसान पंजीकृत है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमरबन के प्रबंधक दीपक ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष खरीफ फसल के लिए 1015 पात्र किसानों को 6.50 करोड़ से अधिक नगदी एवं खाद बीज वितरण किया गया। सहायक प्रबंधक अनिल कुमार मंडलोई ने बताया कि खरीफ फसल में 1015 किसानों को 5 करोड़ 32 लाख रुपए नकदी वितरण किया गया एवं एक करोड़ 23 लाख रुपए का सभी तरह का खाद वितरण किया गया। शासन के निर्देशों के तहत जिन किसानों ने सोसाइटी का समय पर भुगतान जमा किया गया उन किसानों को नगदी एवं खाद बीज उपलब्ध कराया गया। सोसायटी के यूरिया प्रभारी मोहन पटेल ने बताया कि इस बार पंजीकृत किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में सोसाइटी में खाद का भंडारण किया गया जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठाना पड़े। सोसाइटी के पास पर्याप्त मात्रा में यूरिया सुपर डीएपी उपलब्ध है।

Check Also

डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक) मेले से बच्चों में उत्साह का रंग बिखरा 

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता …