Breaking News

धार जिले के डही नगर में भव्य श्रीराम कथा आयोजन की तैयारी जोरों पर।

धार जिले के डही नगर में भव्य श्रीराम कथा आयोजन की तैयारी जोरों पर।

संतश्री शिवमुनिजी महाराज(उदासीन) के मुखारविंद से श्रीराम कथा वाचन किया जाएगा

मां नर्मदा के उत्तर तट से 10 किलोमीटर पर स्थित पावन नगरी डही में होने वाली श्री राम कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है क्षेत्र में भी इस कथा को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। 7 अगस्त से 16 अगस्त 23 तक आयोजित भव्य श्री राम कथा नर्मदा परिक्रमा  करते हूए चातुर्मास कर रहे मां गायत्री मंदिर अतरसुंमा में साधनारत संत श्री शिव मुनि जी महाराज (उदासीन) के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जावेगा।

आयोजन स्थल डेंगरिया मैदान डही में ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है ताकि वर्षा होने पर भक्तजनों को और आयोजन में कोई परेशानी ना हो, उक्त आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं, अनेक संत महात्मा के साथ ही  कयास  लगाए जा रहे हैं कि उक्त आयोजन के दौरान प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान  एवं अनेक मंत्री, विधायक, व सांसदों के आने की संभावना है। श्री राम कथा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक रोजाना चलेगी, कथा के पश्चात शाम को 4:00 से 7:00 बजे तक भोजन प्रसादी का भंडारा चलेगा प्रतिदिन रात्रि में  विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। महाराजश्री के मुखारविंद द्वारा कुछ समय पूर्व ही आदर्श ग्राम नवादपुरा में श्री मदभागवत कथा का विशाल आयोजन हो चुका है। उसके पहले ग्राम अत्तरसुमा में भी भव्य सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का आयोजन महाराजश्री द्वारा किया जा चुका है।

कथा आयोजक रामकथा की सतत तैयारियों में जुट गए हैं। आयोजक करने वाले हनुमानजी कराने वाले हनुमानजी ने क्षेत्र की समस्त जनता को आमंत्रित करते हुए निवेदन किया है कि इस भव्य श्री राम कथा में  समस्त रामभक्त पधार कर धर्म लाभ अवश्य प्राप्त करें।

 

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …