कलशयात्रा के साथ श्री सहस्त्रचण्डी यज्ञ एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन आयोजन का शुभारंभ
नगर डही के समीपस्थ ग्राम अतरसुम्मा में श्री गायत्री माता जी मंदिर परिसर में माँ नर्मदा की परिक्रमारत संत श्री शिवमुनिजी महाराज के सानिध्य में विशाल आयोजन हो रहा है।इसी कड़ी में शनिवार सुबह हनुमानजी मंदिर से कलशयात्रा शुरू होकर ग्राम अतरसुम्मा में भृमण करते हुए श्री गायत्री माता जी मंदिर पहुंच कर कलशयात्रा का समापन हुआ।
बृहद यज्ञशाला का निर्माण इलाहाबाद के कारीगरों द्वारा किया गया है। होसंगाबाद व खातेगांव कन्नौद से पधारें विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ व पार्थिव शिवलिंग निर्माण व पूजन किया जाएगा। 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 जनवरी तक आयोजन चलेगा। यज्ञ समाप्ति के अंतिम दिन विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन होगा।जिसमें महाराजजी द्वारा आसपास के गाँवो में निमंत्रण दिया गया है।
महाराजजी ने क्षेत्र के सभी धर्मावलंबियों से आव्हान किया है कि आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म का लाभ लेवें।