Breaking News

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने शासकीय योजनाओं के क्रियानवयन में लापरवाही पर तीन नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित कर दिया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् अंजड़ जिला बड़वानी मायाराम सोलंकी, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् कटंगी जिला बालाघाट भरत गजबे और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बिछुआ जिला छिंदवाड़ा चन्द्रकिशोर भवरे को निलंबित कर दिया है।

Check Also

डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक) मेले से बच्चों में उत्साह का रंग बिखरा 

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता …