Breaking News

डही पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 45080/- रूपए के नकली नोटों व नकली नोट तैयार करने के प्रिंटर व अन्य उपकरणों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

डही पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

45080/- रूपए के नकली नोटों व नकली नोट तैयार करने के प्रिंटर व अन्य उपकरणों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।


डही दिनांक 03.11.22 को रात डही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद पिता हीरालाल भिलाला निवासी रणगांव का 100-100 रुपए के नकली नोट लेकर डही में आने वाला है, पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी कुक्षी श्री दिलीप सिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी विनोद को धर दबोचा उसके कब्जे से ₹100 के 70 नकली नोट मिले, नकली नोट प्राप्त करने के बारे में पूछताछ करते आरोपी विनोद ने बताया कि उसके परिचित मगन पिता शंकर भिलाला निवासी फिफेड़ा ने कलर प्रिंटर से नकली नोट तैयार किए और ₹1000 में ₹7000 के नकली नोट बाजार में चलाने के लिए दिए बाद आरोपी मगन पिता शंकर भिलाला को पकड़ा उसके पास से 20,100,200,500 रुपयो के नकली नोट कुल 38080/- एक कलर प्रिंटर, नोट तैयार करने के पेपर, पेपर कटर आदि उपकरण जब तक गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी श्री प्रकाश सरोदे ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 489(क), 489(ख),489(ग), 120-बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। टीम में एएसआई सुखदेव अलावे, प्रधान आरक्षक राकेश डावर, आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक आशीष की सराहनीय भूमिका रही।

 

Check Also

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म 

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में …