कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत संकल्प योजना के क्रियान्वयन हेतु काउंसलिंग शिविरों का आयोजन।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में संकल्प योजना के क्रियान्वयन हेतु नवंबर माह में जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडों के संकुल तथा आईटीआई में एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग शिविरों का आयोजन किया जाना है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आईटीआई धार में तथा शासकीय मॉडल स्कूल धार में एक नवंबर को प्रातः 11:00 बजे से कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाग में 2 नवंबर को, बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में 3 नवंबर को, बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डही में 4 नवंबर को, बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निसरपुर में 5 नवंबर को, बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर में 9 नवंबर को, कन्या शिक्षा परिसर तथा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर में 10 नवंबर को, बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिरला में 14 नवंबर को, बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरबन में 16 नवंबर को, आईटीआई धामनोद तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद में 17 नवंबर को, बालक तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नालछा में 21 नवंबर को, मॉडल स्कूल मनावर तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर में 23 नवंबर को तथा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीराबाद एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्दा में 24 नवंबर को केरियर काउंसलिंग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा।