जिला पंचायत सदस्य ने विभिन्न गांवों में सड़क निर्माण और स्कूलों में बाउंड्रीवाल बनाने की मांग की।
डही। जिला पंचायत सदस्य झेंदलीबाई दरियावसिंह जमरा ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है। इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति देने व स्कूलों में बाउंड्रीवाल बनाने की मांग की है।
खटामी से गाजगोटा पांचबारा रोड तीन किमी, खटामी से मालपुरा रोड दो किमी, नरझली से गाजगोट कामदपुरा काटाबारी चार किमी, कलमी पटेलपुरा से डिगवी तीन किमी, बलवानी पटेलपुरा से प्लासी मेन रोड चार किमी, कलमी से उमराली दो किमी, की गई है। पलवल से मालीपुरा खरवट दो किमी, कलमानी मेन रोड से मानकरपुरा बड़दा पांच किमी, सिदड़ी से जामदा तीन किमी, देवधा मेन रोड से दूधबयड़ा दो किमी, गाजगोटा काटाबरी मेन रोड से फिफेड़ा पांच किमी, बाबली मेन रोड से बलवानी चार किमी, बड़वान्या मेन रोड से कोश्यामवड़ा तीन किमी, रेबड़दा मेन रोड से गुराडियापुरा दो किमी, अराड़ा से नदीपुरा तक छह किमी, कवड़ा मेन रोड से आंवलीपुरा दो किमी, कवड़ा मेन रोड से रावतपुरा तीन किमी, पिपलुद मेन रोड से आई देवी माता मंदिर तीन किमी, बोड़गांव मेन रोड से करजवानी श्मशान घाट पांच किमी, घाणा से सेमलानी फाटा दो किमी आदि सड़क निर्माण की मंजूरी देने की मांग की हैं। इसी तरह हाईस्कूल गाजगोटा, मिडिल स्कूल काकरिया, काटाबारी व पटेलपुरा में बाउंड्रीवाल बनाने की स्वीकृति देने की मांग भी पत्र में की गई है।