अव्यवस्थाओं और लापरवाही को लेकर भीलीस्थान लायन सेना द्वारा नगर परिषद डही का घेराव किया गया।
आदिवासी दलित वार्डो से भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा -किशन सस्तिया
नगर परिषद मुर्दाबाद के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
नगर परिषद के उच्च अधिकारी मौजूद नही होने की वजह से गुस्साए नागरिक धरने पर बैठे।
30 दिन में समाधान नहीं होने पर पूरे धार जिले की यूनिट के साथ स्थाई रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे – भीलीस्थान लायन सेना।
भीलीस्थान लायन सेना की डही यूनिट द्वारा पिछले 6 महीने से निरंतर नगर की समस्या एवम निर्माण कार्यों को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा विगत 6 माह से मात्र आश्वाशन दिया जा रहा था एवम प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत पिछले 2 वर्षो से किश्ते भी प्रदान नही की जा रही थी जिसके बाद जब संगठन के कार्यकर्ता नगर परिषद पहुंचे तो नगर परिषद अधिकारी मौजूद नही थे तो लोगो का गुस्सा फूटा और वही धरने पर बैठ गए । धरने पर बैठने के कुछ देर बाद मुख्य नगर परिषद अधिकारी आए तो नागरिकों द्वारा नगर परिषद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लायन सेना के रितिक डोडवा द्वारा बताया गया कि आदिवासी वार्डो में नगर परिषद द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ना ही आजतक सड़क निर्माण किया गया है और ना ही लाइट की समुचित व्यवस्था है अधिकारियों को कई बार वार्डो की समस्या से अवगत भी करवाया गया लेकिन कोई समुचित कदम नही उठाया गया,वार्ड के आदिवासी समाज के लोग जब समस्या को लेकर नगर परिषद जाते है तो उस पर कोई ध्यान नही दिया जाता है । जिसके विरोध में हमारे संगठन द्वारा नगर परिषद डही का घेराव किया गया था।
ट्राइबल एक्टिविस्ट लकी जागीरदार बताते है कि धार जिले का नगर डही 5वी अनुसूची क्षेत्र में होकर अनुसूचित क्षेत्र घोषित है। संविधान में 5वीं अनुसूची के निर्माण के समय तीन बातें स्पष्ट तौर पर कही गईं- सुरक्षा, संरक्षण और विकास ,मतलब कि आदिवासियों को सुरक्षा तो देंगे ही, उनकी क्षेत्रीय संस्कृति का संरक्षण और विकास भी किया जाएगा, जिसमें उनकी बोली, भाषा, रीति-रिवाज़ और परंपराएं शामिल है । लेकिन नगर डही के आदिवासी ,दलित, मुस्लिम वार्डो में नगर परिषद द्वारा भेदभाव किया जा रहा है । इन वार्डो में न तो समुचित सड़को का निर्माण किया गया है और ना ही स्ट्रीट लाइट, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है । प्रधानमन्त्री आवास योजना में भी परिषद द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है आदिवासी,दलित,मुस्लिम वार्डो में परिषद द्वारा आवास का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सम्पूर्ण राशि का भुगतान नहीं किया गया है, गरीब परिवारों द्वारा उधारी पर पैसे लेकर आवास का निर्माण किया गया था लेकिन नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा इन गरीब परीवारो को भुगतना पड़ रहा है। जिन लोगो को राजनीतिक पहुंच है उनकी आवास की किश्तों का भुगतान किया जा रहा है जो की निंदनीय है। पौधा रोपण एवम प्रधानमंत्री आवास योजना में भी बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है जिसको बहुत जल्द उजागर किया जायेगा।
धार जिला अध्यक्ष रणजीत राणा बामनिया द्वारा बताया गया की आदिवासी वार्डो के साथ भेदभाव नहीं चलने देंगे अगर 30 दिवस के भीतर उक्त समस्याओं- मांगों का निराकरण नही किया गया तो समस्त धार जिले की यूनिट के साथ नगर परिषद डही का घेराव किया जावेगा।
उक्त अवसर पर भीलीस्थान लायन सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री पन्नालाल बघेल, ट्राइबल एक्टिविस्ट लकी जागीरदार,धार जिला अध्यक्ष श्री रंजीत राणा बामनिया,जिला उपाध्यक्ष हीरालाल बघेल,बाग अध्यक्ष श्री कमलेश बघेल,बाग तहसील उपाध्यक्ष संजय भूरिया ,सिंघाना अध्यक्ष अविनाश मसानिया,रिसवला अध्यक्ष प्रकाश बामनिया, घटबोरी अध्यक्ष अजय बघेल,मनावर तहसील अध्यक्ष शुभम डावर,स्टार प्रचारक राहुल भांजा सोलंकी, डही तहसील महामंत्री सुनील मंडलोई, शैलेंद्र निंग्वाल ,नगर उपाध्यक्ष रितिक डोडवा,नगर महामंत्री किशन सस्तिया, धरामराय अध्यक्ष सुनील पटेल,ठेगचा अध्यक्ष वांगर सापलिया, जामदा अध्यक्ष नवीन मंडलोई, टमरिया अध्यक्ष युवराज राणा , सिदडी अध्यक्ष दयाराम बघेल ,पिपलुद अध्यक्ष लोकेश डोडवा, केल्याकुआ अध्यक्ष वीरेन डोडवा,छाछकुआ अध्यक्ष दलसिंह पटेल, दशाना अध्यक्ष सिंगला निंगवाल,कातरखेड़ा अध्यक्ष वीरसिंह सोलंकी,संग्राम बघेल,माया डोडवा,राकेश डोडवा, चंद्रपाल डोडवा,सुनील चौहान,अजय डावर ठेंचा, पवन खरते ठेंचा ,राज बामनिया,कुंदन सस्तियां आदि उपस्थित थे