Breaking News

डही नगर में आयोजित कृषक जागरूकता ‘सहकारिता शिविर’ महज औपचरिकता के साथ सम्पन्न। पहले से सूचना ना देने से जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई।

डही नगर में आयोजित कृषक जागरूकता ‘सहकारिता शिविर’ महज औपचरिकता के साथ सम्पन्न।

पहले से सूचना ना देने से जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी।
सहकारिता आन्दोलन को सशक्त एवं समृद्ध बनाए जाने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा नवीन सरकारी नीति , नवाचार व आत्म निर्भर भारत के विकासोन्मुख की जा रही कार्यवाही तथा नवीन क्षेत्रों में सरकारी संस्थाओं के गठन हेतु कार्यशाला बी.आर.सी. भवन डही में आयोजित की गयी । जिसमें ” कृषक जागरुकता के अंतर्गत ” सहकारिता शिविर ” का तहसील / विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किया गया।जिसमें क्षेत्र के कृषक , सहकारी संस्थाओं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें , मुख्य अथिति जगदीश कन्नौज,संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर द्वारा अपने उद्बोधन में सहकारिता को रोजगार उन्मुख बनाये जाने हेतु पर्यटन ईंधन , परिचालन , सेवा प्रदाता, स्वास्थ्य व शिक्षा आउटसोर्स के माध्यम से नवीन क्षेत्रों में सहकारी संस्थायें गठित करने पर बल दिया तथा शासन की शुन्य प्रतिशत ब्याज , फसल बीमा,कृषियंत्र,खाद,बीज की उपलब्धता के सम्बंध में अवगत कराया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजेन्द्र सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष प्रतिनीधी )श्री दिनेश भिंडे( ज.प.उपाध्यक्ष प्रतिनिधि) नासिर जागीदार, लोकश डोडवे,मंगल सिंह जनपद सदस्य व नरेन्द्र सिंहजी गोहिल पूर्व शाखा प्रबंधक, मनीषजी भार्गव,विरेन्द्र कुमार शर्मा शाखा प्रबंधक ,श्री राजाराम बघेल सहकारिता विस्तार अधिकारी , रमेश पेढंकर इंदौर उपस्थित थे । 
उक्त कार्यक्रम संयुक्त रूप से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.धार शाखा डही व जिला सहकारी संघ धार व सरकारिता विभाग द्वारा आयोजित था । शिविर में श्री हितेन्द्र पंवार जिला संघ प्रबंधक धार द्वारा सहकारिता की अनंत व अपार संभावनाओं पर बल देते हुए साँची,इफ्को,कृभको , उत्पाद व मत्तस्य महासँघ जैसे सफल सहकारिताओ का महत्त्व बताया । शिविर में संस्था प्रबंधक डही केरम चौहान,बड़वानीया पवन रंदा, जगत्‌ सिंह चौहान फिफेडा, श्री सुनील पाण्डे , साथ ही सभी कर्मचारियों  ने अतिथियों का स्वागत किया । शिविर डा संचालन श्री श्री राजकुमार देउकर व आभार संजय भावसार द्वारा व्यक्त  किया गया।
कार्यक्रम आयोजन की सूचना पहले से ना देकर तत्काल फोन पर बताया गया जिससे जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। किसानों व जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं होने से कार्यक्रम में कई कुर्सियां खाली पड़ी रही।
इस विषय में G9News संवाददाता ने शाखा प्रबंधक डही श्री वीरेंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें भी कार्यक्रम की सूचना पहले से नहीं मिली।
सूत्रों से ये जानकारी भी प्राप्त हुई है कि प्रबंधक सहकारी समिति डही द्वारा सभी सेल्समैन को 10-10 किसानों को कार्यक्रम में लाने के लिए टारगेट देकर समिति के सदस्यों तक को सूचना नहीं दी गई।ताबड़तोड़ में आयोजित कार्यक्रम से किसी भी तरह से किसानों को कोई जानकारी नहीं मिल पाई और सहकारिता के नाम पर हवा हवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो पूर्ण रूप से असफल रहा।
बाइट

दरियाव सिंह जमरा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि।    इन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आधे घंटे पहले फोन पर मुझे बताया कि सहकारिता का कार्यक्रम रखा गया है तो मैने कहा कोई  कार्यक्रम होता है तो पहले पत्रक बनवाकर सभी किसानों को, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए। जब आमंत्रित ही नहीं किया गया तो हम कैसे जाए कार्यक्रम में।
बाइट

मुकेश बघेल, अध्यक्ष भाजपा मंडल डही कार्यक्रम के आधे घंटे पहले फोन आया,पहले से सूचना नहीं दी गई। इसलिए कार्यक्रम में नहीं पहुंचा।

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …