डही विकासखंड में कोविड उन्मूलन हेतु टीकाकरण अभियान जारी
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को और तेज किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान डही के ग्राम थांदला में एएनएम वंदना एस्के,एमपीडब्ल्यू इंदरसिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामूबाई बामनिया,मीराबाई, ईडीबाई सब सेंटर पर अपनी टीम के साथ तैनात थे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक पात्र लोगों को मुफ्त में टीके की सतर्कता(प्रिकॉशन) डोज लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डही बीएमओ डॉ विजय अहरवाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि जो लोग प्रिकॉशन डोज से वंचित हैं वह अतिशीघ्र सतर्कता डोज लेवे एवं अपने स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र को मजबूत करें। गौरतलब है कि लोग मुफ्त सतर्कता डोस लेने में भी लापरवाही कर रहे हैं।