हर घर तिरंगा अभियान के रथ को डही नगर परिषद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगर परिषद डही द्वारा ” हर घर तिरंगा ” अभियान दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक क्रियान्वयन हेतु प्रचार – प्रसार एवं जन जागृति हेतु रथ तैयार कर पूरे नगर में भ्रमण हेतु नगर परिषद अध्यक्ष श्री कैलाश कन्नोज द्वारा रथ को हरी झण्डी दिखाई गई । कार्यक्रम में निकाय के पार्षद व भाजपा मंडल महामंत्री शैलेन्द्र सोनी,पार्षद विनोद राठौड ,पार्षद व भाजपा अजा मोर्चा अध्यक्ष संतोष सोलंकी द्वारा झण्डों का क्रय किया गया । रथ यात्रा के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नगर परिषद डही के अध्यक्ष कैलाश कन्नौज, उपाध्यक्ष श्रीमति रेखा गोपाल माहेश्वरी, नगर परिषद सीएमओ लालसिंह राठौर ,लेखापाल मंगलसिंह डावर ,भगवान परिहार ,कृष्णपालसिंह गोहिल ,महेश पाटीदार , दिव्यराजसिंह सोलंकी ,हेमेन्द्रसिंह सोलंकी ,नितिन पाटीदार ,उमेश अरजनिया,राजेन्द्र कवचे ,इश्हाक मनिहार आदि द्वारा रथ को रवानगी दी गई।
