जनपद पंचायत डही में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित।
भाजपा की जीत पर जश्न जुलूस निकाला।
पंचायत डही के सभागार में भाजपा की नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेन्द्र चौहान,उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्रा दिनेश भिड़े व सभी जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डही जनपद पंचायत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने शपथ दिलवाई व सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी जिम्मेदारी भी बताई। प्रदेश मंत्री ने आगे कहा कि क्षेत्र के जनता की कोई भी समस्या हो आप लोग उनका सहयोग करें ताकि जनता आप पर भरोसा कर सकें। भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ भी आम जनता को दिलवाए ओर बताया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी हैं जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी महत्व देती हैं।उदाहरण के तौर पर धार जिला पंचायत अध्यक्ष के बारे में बताया कि एक सरपंच सरदार सिंह मेड़ा को भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष बना दिया।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दरियाव सिंह जमरा ने भी सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहाँ कि डही जनपद के अधिकारी भी इस बात की चिंता करें कि सदस्य कोई समस्या बताये तो उसका निराकरण जल्दी से जल्दी हो सकें। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत जीत का जश्न मनाते हुए पूरे डही नगर में बाजे गाजे के साथ रैली निकाली गई। जो पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार, नया बस स्टैंड होते हुए मंडी प्रांगण पहुंची। मंडी प्रांगण में पुनः प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल व दरियाव सिंह जमरा ने जनता को संबोधित करते हुए सभी को धन्यवाद दिया कि डही जनपद पंचायत में भाजपा को विजय दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में जनपद सीईओ श्री मति कंचन डोंगरे, बीईओ सतीशचंद्र पाटीदार, डही नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल,भाजपा बड़दा मंडल अध्यक्ष मनोज पंवार, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह चौहान, मंडल महामंत्री सबल सिंह अलावा, शैलेंद्र सोनी,मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया, कपिल भावसार,राकेश किराड़े,लोकेश डोडवे, शाहरुख बलोच,महेंद्र मालवीया, मंगल जामोद,नसीर जागीरदार,सौरभ भावसार,बहादुर नरगावे आदि भारतीय जनता पार्टी डही व बड़दा मंडल के पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच,पंच व प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह के अंत में बीआरसी मनोज दुबे ने कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार प्रकट किया।