पौधारोपण का डही में बनेगा रिकॉर्ड, एक ही दिन में एक लाख बीज और 12 हजार पौधों का रोपण होगा।
ड्रोन से होगी निगरानी।
डही। इन दिनों प्रदेश को हरियाली से आच्छादित करने के लिए शासन स्तर पर अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश में रिकॉर्ड बनाने के लिए डही क्षेत्र के ग्राम धरमराय में 8 अगस्त को एक ही दिन में एक लाख सीड्स बाल व 12 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। एसडीएम (आईएएस) नवजीवन विजय पवार द्वारा इसकी पहल की गई है। उनके निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुट गए है। एसडीएम कुक्षी नवजीवन पंवार के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ कंचन डोंगरे, बीईओ सतीशचंद्र पाटीदार, बीआरसी मनोज दुबे ने अपने अधीनस्थ अमले को तैयारी के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उसी के संबंध में गुरुवार को डही के बीआरसी भवन में क्षेत्र के शासकीय स्कूलों के प्रधान अध्यापकों की बीईओ पाटीदार और बीआरसी दुबे ने बैठक ली। जिसमें अभियान को लेकर सभी की भूमिका व आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। पहली बार यहां अपने आप में बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जिसमें एक ही दिन में एक लाख सीड्स बॉल व 12 हजार पौधे रोपे जाएंगे। ऐसा होने पर प्रदेश में यह एक रिकार्ड कायम होगा। ड्रोन से इस पर निगरानी होगी। ऐसे में इसमें बड़े अमले की तैनाती की जाएगी। कारण इतनी बड़ी संख्या में सीड्स बॉल तैयार करना है। साथ ही 1 लाख सीड्स बॉल यानी बीज रोपण के अलावा 12 हजार पौधों को गड्डों में लगाना है। जनपद पंचायत द्वारा धरमराय के पहाड़ पर गड्ढे खोदने शुरु करवा दिए गए है। वहीं मिट्टी के लौंदे से गेंद बनाकर सीड्स बॉल एनआरएलएम द्वारा तैयार कराए जा रहे है। बीआरसी भवन में अंकुर अभियान के साथ अन्य विभागीय योजनाओं को लेकर भी शिक्षकों को निर्देश दिए गए। इसमें शाला संचालन निर्धारित समय अनुसार पालन करने, बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने, स्कूल परिवेश साफ- स्वस्छ बनाए रखने, बच्चों को पुस्तक व मध्यान्ह भोजन वितरण आदि को लेकर निर्देश दिए गए। बैठक में संकुल प्राचार्य अरुण कुशवाह, मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारी व शिक्षक इरफान मंसूरी, मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मड़िया अलावा आदि मौजूद थे।