Breaking News

अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत्त कुक्षी में रु 2,43,000 की अवैध विदेशी शराब जप्त कर दर्ज किया गया प्रकरण।

पंचायत चुनाव में खपाने के लिए परिवहन कर लाई गई शराब और होंडा सिटी चार पहिया वाहन पकड़ाया। धार जिले में पंचायत चुनाव के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत्त कुक्षी में रु 2,43,000 की विदेशी व्हिस्की और बियर शराब जप्त कर दर्ज किया गया प्रकरण।

आज दिनांक 12/06/2022 को धार कलेक्टर श्री डॉ पंकज जैन के निर्देश और कुक्षी एस. डी. एम. श्री नवजीवन पवार तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में तथा मण्डल प्रभारी श्री प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी बल के द्वारा आज कार्यवाही करते हुए कुक्षी आंवली मार्ग पर ग्राम डोंगलियापानी में होंडा सिटी कार में भरी 14 पेटी हंटर केन बियर तथा 08 पेटी रॉयल सेलेक्ट विदेशी व्हिस्की शराब की कुल 22 पेटियों में भरी 240 बल्क लीटर शराब तथा Honda city Car रजि.क्रमांक MP09HD0576 जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया तथा मौके से आरोपी सोहन पिता लल्लू भील निवासी कुड़दीपुरा मौके से फरार हो गया।

संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2,43,000/- रु है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एस. राय , प्रशांत मंडलोई तथा आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला आबकारी आरक्षक पदमा बघेल,रतना अमलियार की टीम के द्वारा की गई।

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …