विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जाग्रति हेतु डही ने दौड़ लगाई।

विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है वातावरण को स्वच्छ बनाने का.. इस अभियान का उद्देश्य है लोगों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम को उजागर करना… इसे नष्ट होने देने से बचाना…आज यह बात अपाक्स के डही ब्लॉक अध्यक्ष सरुपचंद मालवीय ने पुराना बस स्टैंड डही पर आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुबह 6 बजे अपने संबोधन में कहीं।
गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी थी… 1972 में पर्यावरण को लेकर एक सम्मेलन किया गया और 5 जून 1973 को पहली बार इसे विश्व के100 देशों में मनाया गया।
इस अवसर पर “रन फार नेचर” डही सीएमओ लालसिंह राठौर, जन अभियान परिषद के वि.ख.समन्वयक रेलसिंह रावत,पार्षद विनोद राठौड़, संघ के सुशील सोनी, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल प्रजापत, नीलेश राठौड़,प्रदीप प्रजापत, अनोखी राठौड़, मनिष राठौड़,गायत्री परिवार के झेड एस सोलंकी, रमेश परिहार,मेंटर शोभाराम सोलंकी,विजय मंडलोई,पवन प्रजापत, जालमसिंह बघेल सहित अनेक लोगों ने पुराना बस स्टैंड से पूरे नगर में पर्यावरण संरक्षण के नारे उद्घोष करते हुए दौड़ लगाकर वापस पुराना बस स्टैंड पर आकर सभी को श्री मालवीय द्वारा 5-5 पौधें लगाने का संकल्प दिलाया गया।

G9News Online News Portal