Breaking News

भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल द्वारा श्री हनुमानजी जन्मोत्सव पर धर्म जागरण हेतु मंदिर समिति को माइक सेट सिस्टम भेंट किया।

भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल द्वारा श्री हनुमानजी जन्मोत्सव पर धर्म जागरण हेतु मंदिर समिति को माइक सेट सिस्टम भेंट किया।

डही – पूरा देश आज नवनिधियों के स्वामी, भगवान श्री राम के प्रिय हनुमानजी का जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मना रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश मंत्री व डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल ने भी डही जनपद के ग्राम पंचायत पड़ियाल, मकड़वानी के प्राचीन हनुमानजी मंदिर में शामिल होकर श्री हनुमानजी का आशीर्वाद लिया।

साथ ही ग्राम की भजन मंडली को मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ,भजन कीर्तन एवं धार्मिक कार्यक्रम के लिए माइक सेट सिस्टम भेंट किया।

प्रदेश मंत्री ने आगे बताया कि आगामी दिनों में डही जनपद क्षेत्र के प्रत्येक प्राचीन मंदिरों व धार्मिक स्थलों को धर्म जागरण हेतु माइक सेट सिस्टम प्रदान किये जायेंगे जिससे हर मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ, रामधुन व भजन के माध्यम से ग्रामवासी धर्म लाभ लेंगे।

साथ ही धर्म जागरण का कार्य भी हो सकेगा।

Check Also

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है

🔊 Listen to this आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला …