Breaking News

अमृत सरोवर अभियान के तहत तालाब का भूमि पूजन। डही विकासखंड मे 10 तालाबों का लक्ष्य।

अमृत सरोवर अभियान के तहत तालाब का भूमि पूजन।

डही विकासखंड मे 10 तालाबों का लक्ष्य।

जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के आव्हान पर पूरे देश में जल स्त्रोतों को फिर से जीवित करने का अभियान किया गया है।
डही विकासखंड की ग्राम पंचायत टेमरिया में अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर अभियान की शुरुआत सोमवार को तालाब के भूमिपूजन के साथ की गई।
गौरतलब हैं कि डही विकासखंड में इस अभियान के माध्यम से 10 नए तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पुराने तालाबों का संरक्षण व जीर्णोद्धार किया जाना है।
ग्राम पंचायत टेमरिया में अमृत सरोवर अभियान के तहत तालाब के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री व जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल ने तालाब का भूमिपूजन किया साथ में जिला पंचायत सदस्य दरियाव सिंह जमरा,नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज, मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया, महामंत्री सबलसिंह अलावा,राकेश किराड़े, महेंद्र मालवीया, बहादुर नरगावे,जनपद सदस्य भूपेंद्र अलावा,सरपंच, एसडीओ सोहन सिंह झनियाजी, एपीओ पाटीदारजी,ग्राम पंचायत सचिव, अनेक भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुरुआत में अध्यक्ष द्वारा कन्याओं का पूजन किया गया।आगे कलश यात्रा निकाली गई। पश्चात अतिथियों द्वारा जल संरक्षण करने के लिए प्रयास करने की अपील की गई।अंत में कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल द्वारा जल संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाई गई।
सरपंच प्रतिनिधि सबलसिंह अलावा द्वारा कार्यक्रम में पधारें सभी अतिथियों, ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों का आभार माना।

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …