Breaking News

नगर डही में रामजन्मोत्सव पर श्री रामजी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

नगर डही में रामजन्मोत्सव पर श्री रामजी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में संत समाज का सानिध्य।

डही नगर में श्री राम जन्मोत्सव पर श्रीश्री 1008 महंत श्री अयोध्या दास जी महाराज के सानिध्य में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में राम दरबार सजा कर व सभी संत समाज को रथ में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया। वही श्री राम मंदिर डही में महंत श्री अयोध्या दास जी द्वारा महाआरती की गई एवं इसके पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया।शोभा यात्रा श्री हनुमान मंदिर से होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया।
युवाओं में ड्रेस कोड का आकर्षण।
शोभा- यात्रा में युवाओं द्वारा भगवा रंग में रंगे नजर आए। तथा युवक एवं युवतियां एक जैसे ड्रेस कोड में दिखाई दिए जो आकर्षण का केंद्र रहा जिससे पूरे नगर का माहौल भगवामय हो गया।
डीजे एवं ढोल ताशे पर थिरकते युवा।
शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए शोभायात्रा में चार डीजे एवं 15 ढोल एवं ताशे थे।जिस पर युवाओं द्वारा खूब नृत्य किया गया।
पुुुरा नगर भगवामय।
श्री राम मित्र मंडल द्वारा नगर डही को भगवामय ध्वजो , तोरण द्वार व रंगोली से दुल्हन की तरह सजाया गया जो देखते बनता ,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।
स्वल्पाहार एवं ठंडे की व्यवस्था।
गर्मी को देखते हुए नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर ठंडे पानी एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से खिचड़ी प्रसादी तो भाजपा मंडल डही की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेेल कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े (पूर्व विधायक ),वीरेंद्र बघेल (जि.प.स.) दरियाव जमरा(जि.प.स.),भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल,शैलेंन्द्र सोनी, पुष्पेंद्र मालवीया, सबलसिंह अलावा, सौरभ भावसार, राकेश किराड़े, महेंद्र मालवीया, बहादुर नरगावे, रमीज़ राजा, आशिक मकरानी, शाहरुख बलोच,जयदीप पटेल मित्र मंडल की ओर से  ठंंडे की व्यवस्था की गई।

यात्रा का समापन श्री हनुमान मंदिर में हुआ आभार श्री राम मित्र मंडल के सदस्य महेंद्र प्रजापत, कपिल भावसार, चंद्रपाल शक्तावत, मनीष प्रजापत व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …