डही भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया।
भारतीय जनता पार्टी मंडल डही द्वारा दिनाँक 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत मकड़वानी के बूथ क्रमांक 143,144 पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया।
मप्र भाजपा के प्रदेश मंत्री व डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल के नेतृत्व में सुबह 9.00 बजे ग्राम पंचायत मकड़वानी पहुंच कर भाजपा का ध्वज फहराया गया।
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
स्थापना दिवस मनाने के बाद प्रदेश मंत्री ने वही बैठ कर स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया और गर्मी के समय में जनता को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए, बिजली की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम में डही नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज, मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, महामंत्री सबल सिंह अलावा, शैलेंद्र सोनी,पुष्पेंद्र मालवीया,बहादुर नरगावे, राकेश किराड़े,सौरभ भावसार, कालू काका, रमेश भाई, सुनील नरगावे,मेहताब भाई,बुधा भाई और भी अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे।