Breaking News

डही के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की मांग। जिला पंचायत सदस्य दरियाव सिंह जमरा ने जिला पंचायत सीईओ को दिया आवेदन।

डही के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की मांग।

धार जिले के अंतिम छोर पर बसे डही ब्लॉक के कई ग्रामीण क्षेत्र आज भी मुख्य मार्ग से जुड़े हुए नहीं है । जो है वह भी आधे अधूरे व कच्चे बने हुए। वहीं किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए डही या कुक्षी जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें परेशानी उठाना पड़ती है।

डही क्षेत्र के यह मार्ग अधूरे

डही क्षेत्र में ग्राम पंचायत कलमी में पटेल पूरा से डिगवी तक 4 किलोमीटर तक, खटामी में खटामी से पाचबारा गाजगोटा तक 4 कि .मी .तक का मार्ग। गाजगोटा में कांटा बारी से फिफेड़ा तक 7 कि .मी .और फिफेड़ा मैं उभाटिया पूरा से उमरकुआं के पास तक 5 कि .मी.तक के मार्ग को ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गो तक जोड़ने के लिए सड़कों के निर्माण की आवश्यकता है। उक्त मार्गो के निर्माण के संबंध में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य दरियाव सिंह जमरा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार को आवेदन दिया गया।

जनप्रतिनिधि क्या कहते हैं…

उन्होंने बताया कि यदि उक्त सड़क मार्गों की स्वीकृति प्रदान की जाती है तो इससे यहां के व इसके आसपास के ग्रामीण जनों को आवागमन में सुविधा होगी।क्योंकि दरियाव सिंह जमरा द्वारा जनमानस से जुड़ी हुई समस्याओं को समय-समय पर उनके द्वारा उठाई जाती रही है।

शिक्षा स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर असर…

ग्रामीण क्षेत्र को यह मार्ग कुक्षी व डही को जोड़ता है। क्योंकि प्रतिदिन छात्र छात्राओं एवं लोगों को शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा कें लिए कुक्षी या डहीं आना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों को प्रतिदिन की आवश्यकता की वस्तुओं के लिए इन नगरों के लिए जाना पड़ता है जिसका प्रभाव इनकी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।

Check Also

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ एवं डीपीसी की संयुक्त बैठक

🔊 Listen to this कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ एवं …