मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डही श्री मति कंचन डोंगरे द्वारा स्वयं ग्राम पंचायत सिदडी पहुच कर ग्रामीणों से सीधा सँवाद किया।
अनियमितता पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।
सीईओ महोदया की कार्यशैली बहुत ही प्रभावी
विगत गुरुवार भीलीस्थान लायन सेना की सिदड़ी यूनिट द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डही के नाम ग्राम पंचायत सिदडी में हो रही अनियमितता को लेकर ज्ञापन सौपा गया था। सीईओ महोदया की अनुपस्थिति में अधिकारियों द्वारा सन्तुष्टिपूर्ण जवाब नही देने की वजह से भीलीस्थान लायन सेना के कार्यकर्ता जनपद पंचायत डही के बाहर धरने पर बैठे गए थे।बाद में सीईओ महोदया द्वारा दूरभाष पर समस्या निवारण का आश्वासन दिया गया जिसके बाद धरना समाप्त किया गया था, भीलीस्थान लायन सेना द्वारा 10 दिन के भीतर समस्या निवारण हेतु माँग की गई थी अन्यथा जनपद पंचायत डही के विरुद्ध पुनः चार राज्यो की यूनिट सहित प्रदर्शन करने की बात कही थी लेकिन मात्र 3 दिवस के बाद ही डही मुख्यकार्यपालन अधिकारी डही श्रीमति कंचन डोंगरे द्वारा समस्या निवारण हेतु समस्त अधिकारियों के साथ आज ग्राम पंचायत सिदडी पहुच कर प्रत्येक ग्रामीणों से सीधा संवाद किया एवम अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियो को फटकार लगाई ।
साथ ही बहुत जल्द सम्पूर्ण समस्या निवारण हेतु आश्वासित किया ।
भीलीस्थान लायन सेना के सोनू सस्तिया द्वारा बताया गया कि सीईओ जनपद पंचायत डही श्रीमती कंचन डोंगरे की कार्यप्रणाली बेहद ही प्रभावशाली है आपके द्वारा जनता से सीधा संवाद करना काबिले तारीफ है अगर सीईओ महोदया जैसे दूसरे अधिकारी भी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करे तो बहुत जल्द आदिवासी क्षेत्रो में कोई भी समस्या नही होगी और न ही भृष्टाचार पनप पायेगा ,श्रीमती कंचन डोंगरे जैसे ही अधिकारी की डही जनपद क्षेत्र को आवश्यकता थी ।
उक्त अवसर पर भीलीस्थान लायन सेना के ग्राम सिदडी अध्यक्ष दयाराम बघेल सहित समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवम सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहै ।