डही विकासखंड की मालपुरा पंचायत ग्रामवासी पीने के पानी के लिए परेशान।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा निर्माणधीन टंकी की जगह से ग्रामीण असन्तुष्ट।
डही विकासखंड की ग्राम पंचायत मालपुरा के बयडीपूरा,लोहारपूरा,डुबनियापूरा के रहवासी पीने के पानी की किल्लत से परेशान हैं।
गाँव के लोगों का कहना है कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा टँकी निर्माण पंचायत के प्रस्ताव ठहराव में दर्शाई गई जगह पर ना करते हुए अन्य जगह पर निर्माण किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ पर टँकी का निर्माण किया जा रहा है वहाँ से गांव के जिन मंजरों में पानी की आवश्यकता है वहाँ पर पानी नहीं मिल पायेगा।गांव के लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए काम रुकवाया गया किंतु ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है।
सम्बंधित अधिकारियों से भी संपर्क किया गया किंतु कोई सन्तुष्टपूर्ण जवाब नहीं मिल पाया।
फरवरी माह में ही मालपुरा पंचायत के ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। रात्रि में ही हैंडपंप पर लाइन लग जाती हैं।ग्रामीणों की मांग है कि टँकी का निर्माण ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के अनुसार किया जाये जिससे सभी को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो सके।