Breaking News

बजट से बदलेंगे पश्चिमी MP के दिन, इंदौर-दाहोद रेल लाइन के लिए 265 करोड़ मंजूर। टीही से धार जाएगी लाइन छोटा उदयपुर से धार के लिए 100 करोड़ मंजूर।

बजट से बदलेंगे पश्चिमी MP के दिन, इंदौर-दाहोद रेल लाइन के लिए 265 करोड़ मंजूर।
टीही से धार जाएगी लाइन छोटा उदयपुर से धार के लिए 100 करोड़ मंजूर।

इस बार के केंद्रीय बजट से पश्चिमी मध्यप्रदेश के लिए बहुत कुछ है। रतलाम, इंदौर, महू, खंडवा, अकोला ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के लिए 888 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। इंदौर-धार-झाबुआ-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए 265 करोड़ रुपए मिले। रतलाम मंडल के इन दोनों अहम प्रोजेक्ट को बड़ी राशि मिलने से अब दोनों की प्रोजेक्ट में तेजी से काम होगा।

पिछले दो सालों से इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट होल्ड पर था। वहीं रतलाम- इंदौर-महू-खंडवा-अकोला प्रोजेक्ट में महू- सनावद के बीच काम शेष है। इसके अलावा छोटा उदयपुर-धार नई रेल लाइन के लिए 100 करोड़ का भी बजट में प्रावधान किया गया है। रतलाम मंडल के इन दोनों अहम प्रोजेक्ट को बेहतर राशि मिली है। दाहोद-इंदौर वाया सरदारपुर-धार और झाबुआ की 204.76 किमी लंबी नई रेल लाइन परियोजना को 2008 में 678.54 करोड़ की लागत से शुरू किया गया था। वर्तमान में यह प्रोजेक्ट 2400 करोड़ रुपए हो गया।

अभी इंदौर से टीही (पीथमपुर) तक ही रेल लाइन बिछ सकी है। इस प्रोजेक्ट को 2020 से होल्ड पर रख दिया गया है। गत माह ही इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया गया। बजट में 265 करोड़ रुपए मिलने के बाद रेलवे का दावा है कि इस योजना में जून 2024 से इंदौर-धार के बीच ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। इस लाइन में 21 किमी गुजरात में तथा शेष 183.76 किमी मध्य प्रदेश में से होकर ट्रेन गुजरेगी।

इस योजना का दो सेक्शन, इंदौर-राऊ 12 किमी एवं राऊ-टीही 9 किमी का काम जून 2016 व मार्च 2017 में पूरा होकर 21 किमी खंड कमीशंड हो चुका है। वर्तमान में रेलवे लाइन के लिए इंदौर से धार जिला के सरदारपुर तक 106.46 किमी तथा झाबुआ से दाहोद तक 23.6 किमी भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है।पैसों की कमी नहीं होगी

100 करोड़ रुपए का बजट

धार-छोटा उदयपुर रेल लाइन को रेलवे ने 100 करोड़ रुपए का बजट दिया है। फिलहाल जोबट के आसपास काम चल रहा है। दो-तीन साल में लाइन धार तक आने का अनुमान है। रेलवे टीही के आगे टनल पूरी करके धार तक लाइन बिछा सकती है। ऐसा करने से इंदौर से गुजरात के लिए नई कनेक्टिविटी हो जाएगी। इंदौर-दाहोद रेल लाइन के बीच में टिही, धार, अमझेरा, सरदारपुर, झाबुआ स्टेशन आएंगे। जबकि, इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन पर सेंधवा, जुलवानिया, धूलिया और मालेगांव जैसे स्टेशन आएंगे।

कुछ जगह नए टेंडर

रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता के मुताबिक, इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट में मुख्यतः बलवाड़ा-सनावद के बीच जल्द ही इपीसी टेंडर जारी किए जाएंगे। वहीं महू-चोरल के बीच घाट सेक्शन के लिए सर्वे चल रहा है। वहीं इंदौर-दोहद प्रोजेक्ट में कुछ जगहों पर दोबारा नए सिरे से टेंडर किए जा रहे हैं।

 

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …