Breaking News

पड़ियाल मे बनेगा 33/11 के.व्ही. का नया विद्युत ग्रीड क्षेत्रवासियों के चेहरे पर रौनक दिखी।प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल की मांग पर स्वीकृति जारी जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगौन जिले के झिरन्या में करेगे।

प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल की मांग पर स्वीकृति जारी जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगौन जिले के झिरन्या में करेगे।

पड़ियाल मे बनेगा 33/11 के.व्ही. का नया विद्युत ग्रीड क्षेत्रवासियों के चेहरे पर रौनक दिखी।

वि.खं. डही के ग्राम में विद्युत प्रदाय व्यवस्था में आ रही कठिनाईयों से अवगत कराते हुए गत दिनों प्रदेष भाजपा मंत्री व जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल ने यहां नवीन 33/11 के.व्ही. का विद्युत उपकेन्द्र (ग्रीड) स्थापित किये जाने का मांग पत्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को दिया गया था। जिस पर शासन स्तर से त्वरित संज्ञान लिया गया है तथा उक्तानुसार नवीन विद्युत ग्रीड की स्वीकृति प्रदाय कर दी गई है।
प्रदेष भाजपा मंत्री पटेल ने इस स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी एवं औद्यागिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन मंत्री श्री दत्तीगांव का आभार व्यक्त किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्रसिंह अलावा द्वारा इस अवसर पर शासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि नवीन ग्रीड की स्वीकृति से किसानों की एक बड़ी समस्या का हल होगा, साथ ही घरेलू विद्युत प्रदाय व्यवस्था भी सुचारू होगी।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …