अरुण कुमरावत फिर डही तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोनीत।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक जी कुमरावत के प्रतिष्ठान. सस्ता बाजर पर डही तहसील पत्रकार संघ के होने वाले चुनाव को लेकर पत्रकार गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में स्थानीय पत्रकारों द्वारा बैठक आहूत की गई । बैठक में विषयांतर्गत विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण कुमरावत के कार्यकाल के दौरान श्री कुमरावत ने प्रत्येक पत्रकार के साथ समदृष्टि रखते हुए पूर्ण समर्पण से संगठन हित में किए गए कार्यों, कुशल नेतृत्व, व सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित पत्रकारों ने अरुण कुमरावत को 1 वर्ष के लिए डही तहसील पत्रकार संघ केअध्यक्ष मनोनीत किया। श्री कुमरावत को पत्रकार गोपाल माहेश्वरी,शांतिलाल मालवीया,अब्दुल्ला बोहरा,शेलेन्द्र सोनी,अशोक कुमरावत, गोपाल प्रजापति,डॉ दुर्गेश वर्मा,हाजी हिसामुद्दीन कुरैशी, रामेश्वर सोनी,कपिल दिक्षीत,विनोद भावसार ,शादाब सिंगल,चन्द्रशेखर शर्मा,शाहरुख बलोच,हारून खत्री, संजय मालवीया,संदीप राठौड़,प्रदीप प्रजापति,बाबू शर्मा, सादिक मनिहार,आशिक शेख व भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया ने बधाई प्रेषित की हैं।