Breaking News

धार जिले के डही विकासखण्ड के ग्राम किकरवास के एक ग्रामीण की अजीबोगरीब मांग ।मोदी जी आएंगे तो टिका लगाऊंगा।

मोदी जी आएंगे तो ही टीका लगवाऊंगा।

 

धार जिले के डही विकास खण्ड के ग्राम किकरवास के एक ग्रामीण की अजीबोगरीब मांग ।मोदी जी आएंगे तो टीका लगाऊंगा।

धार ।देशभर में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है , जिसमें शासकीय अधिकारी कर्मचारी अब डोर टू डोर जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं । ऐसे में धार जिले के डही क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो खासा चर्चित हो रहा है जिसमें एक ग्रामीण के पास जब टीम पहुंची तो वह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को बुलाने के बाद ही टिका लगाए जाने की बात कर रहा है ।

दरअसल डही क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज 25 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीम डही क्षेत्र के ग्राम किकरवास पहुंची जहां एक व्यक्ति ने कहा टीकाकरण को लेकर बड़े अधिकारी को बुलाओ एसडीएम को कहो कि मोदी जी को बुलाएं , तो ही वो व उसका परिवार टीका लगाएगा वहीं इस मामले में वायरल वीडियो को लेकर डही के बीआरसी मनोज दुबे ने वायरल वीडियो की पुष्टि की ओर उन्होंने बताया यह वीडियो ग्राम कीकर वास का है तथा वायरल वीडियो मामले से जुड़े व्यक्ति को समझाइश दै कर जल्द ही टीका लगाया जाएगा।

G9News Network

 

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …