प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का हुआ शुभारंभ।हितग्राहियों को वितरित किये गए निशुल्क गैस कनेक्शन।
डही – माँ अम्बे भारत गैस एजेंसी डही पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1 करोड़ महिलाओंं को मुफ्त गेस कनेक्शन देने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया। माँ अम्बे गैस एजेंसी डही द्वारा राठौड़ धर्मशाला में गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल,महामंत्री शैलेन्द्र सोनी,उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शाहरूख बलोच, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र डावर, बहादुर वर्माजी,कपिल भावसार, अनिल सिसोदिया द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वागत भाषण गैस एजेंसी संचालक दुर्गेश वर्मा ने दिया।
कार्यक्रम में डॉ लोकेश पाटीदार, उमेश मालवीया, राकेश ठाकुर,झुंझार भाई आदि मौजूद रहे।