डही पुलिस ने बाइक चोरियों के मामले में 2 चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 बाइक बरामद की गई हैं।
पुष्पेंद्र मालवीया, G9News Network
डही
थाना डही क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी चोर गैंग को पकड़ पाने में असफल रही थी। दिनांक 1 अगस्त को फरियादी सुरेशचंद्र व बाकसिंह ने थाने पर 30 जुलाई को मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 एमए 6049 को अपने घर के आंगन से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेंद्र पाटीदार तथा एसडीओपी कुक्षी ए.व्ही सिंह अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। इस दरम्यारन 16 सितम्बर को डही सोंडवा रोड़ गैस गोडाउन के सामने पर वाहन चेकिंग के दौरान सोंडवा तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटर सायकल पर दो युवक आते दिखे जिन्हें रोकने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस को देखकर मोटर सायकल ले कर भागने का प्रयास किया जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त युवकों से मोटर सायकल के दस्तावेज मांगने पर युवकों द्वारा दस्तावेज नही होना बताया। मोटर साइकल पेशन प्रो का इंजन नंम्बर व चेचिस नंम्बर चेक करते उक्त मोटर सायकल थाना डही के अपराध क्रमांक 115/23021 धारा 379 भादवी में चोरी गई होना पाई। मोटर सायकल चला रहे युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मितेश पिता मानिया जाती मानकर उम्र 22 वर्ष निवासी सोंडवा वेरवानी फलिया व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम कमल पिता गुन्चरिया जाती भीलाला उम्र 27 वर्ष निवासी ककड़वाल थाना सोंडवा के होना बताया।दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान बताया कि 30 जुलाई को थाने के पास चोरी की गई थी। उक्त आरोपियों से विधिवत पंचान के समक्ष जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया ओर एक अन्य मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 एनए 6049 की चोरी करना स्वीकार करने पर बरामद की गई। थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे, सउनि बी एस ठकराव, प्रआर 438 इंद्रदेव परमार,आर 549 मुकमासिह भिड़े,आर 479 लक्ष्मण जमरा,आर 896 हेमन्त तथा आर कमलेश का सरहानीय योगदान रहा।