नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न।
डही नगर परिषद के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर नगर परिषद प्रांगण में पौधरोपण किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व पटल पर भारत देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया है।
मोदी जी ने समाज के हर वर्ग के लिए कई योजनाये दी है जिससे उनका भला हो सकें।
आज उनके जन्मदिवस पर पौधरोपण करके उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामनायें करते हैं।
साथ ही अध्यक्ष कैलाश कन्नौज ने नगर परिषद के कर्मचारियों को नई ड्रेस देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सीएमओ सजंय कानूनगों,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल,महामंत्री शेलेन्द्र सोनी, सबल सिंह अलावा,भाजपा उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया,पार्षद विनोद राठौड़, अनोखी राठौड़, रमेश भाई, कार्यालय मंत्री बहादुर नरगावे, अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थिति रहे।