शिवराज सरकार का शासकीय स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान, बच्चों को मिलेगा लाभ।
G9News Network
भारत के सरकारी स्कूल आमतौर पर जर्जर कक्षाओं, जर्जर इमारतों, उदासीन शिक्षकों और असावधान छात्रों का पर्याय हैं। हालाँकि, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों को शिवराज सरकार बड़ी तैयारी में हैं। वहीँ सरकार निजी स्कूलों के अनुसार ही सरकारी स्कूलों को व्यवस्था देने की तैयारी है। जिसको लेकर मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, शिवराज कैबिनेट के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ी घोषणा की है। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी डाइनिंग टेबल पर खाना दिया जाएगा। प्रदेश के MP Board 180 स्कूलों में डाइनिंग टेबल पर बच्चों को खाना परोसने की तैयारी की गई है।
यह आदेश गुना के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए निकाला गया है।
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को हाईटेक करने की तैयारी में है। इसके लिए जहां क्लासरूम से लेकर पेयजल तक की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं अब तैयारी के मुताबिक सरकारी स्कूल में बच्चों को खाने की व्यवस्था अब डाइनिंग टेबल पर की जाएगी।
ज्ञात हो कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा की थी। हर जिले में स्कूल को निजी स्कूलों की तरह ही हाईटेक करने की तैयारी है। जल्द ही प्रदेश में निजी स्कूलों की ही तरह सरकारी स्कूलों को हाईटेक करते हुए सीएम राइज स्कूल का संचालन शुरू किया जाएगा।