प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को नगर परिषद डही द्वारा किया गया लाभ वितरण।
मप्र की शिवराज सरकार मोदी सरकार का सपना पुर्ण करने के लिए संकल्पित है हितग्रहियों को सिधे उनके खाते में आवास योजना का पैसा पहुच रहा है-शैलेन्द्र सोनी भाजपा मंडल महामंत्री।
डही -संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देषानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम दिनांक 28 अगस्त 2021 को अपरान्ह 1 बजे सेे मान.मुख्यमंत्रीजी म.प्र.शासन द्वारा लाभ वितरण एवं हितग्राहियों से संवाद का कार्यक्रम डही भवन कार्यालय में आयोेजित किया गया । कार्यक्रम में डही नगर के पी.एम.आवास योजना के पात्र लाभांवित हितग्राहियों को दूसरी किश्त राशि रू. १ लाख स्वीकृति पत्र मुख्य अतिथि न.प.अध्यक्ष श्री कैलाश कन्नौज द्वारा वितरित किये गये।
वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र भावसार ने कहा की मप्र की शिवराज सरकार हितग्रहियों को योजना के तहत सिंधे उनके खाते में पैसा भेज रही है ताकी हितग्रहियों को कोई परेशानी ना हो , पहले केंद्र से पैसा तो आता था पर हितग्रहियों तक नही पहुचता था।
उपस्थित जनसमूह हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का (लाईव टेलिकॉस्ट) वेबकॉस्ट के माध्यम से एल.ई.डी. टी.वी. पर सीधा प्रसारण देखा व सुना गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र भावसार, भाजपा मंडल महामंत्री शैलेन्द्र सोनी,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया,पार्षद विनोद गुड्डू राठौर,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शाहरुख़ बलोच,युवामोर्चा नगर अध्यक्ष महेंद्र प्रजापत,वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता मंसूर सिद्दीकी,पार्षदपति अनोखी राठौर,पार्षद सज्जन भाई ,हितग्राही व् परिषद् के अधिकारी व् कर्मचारीगण मौजूद रहे!
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री संजय मालवीया सर ने किया आभार इंजिनियर श्री डावर जी ने माना !