Breaking News

धार जिले में पुलिस,राजस्व और आबकारी विभाग के द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त कुक्षी में रु 2,65,000 की शराब तथा महुआ लहान जप्त कर अवैध हाँथ भठ्ठी शराब बनाने की फैक्ट्री नष्ट कर दर्ज किया गया प्रकरण।

धार जिले में पुलिस,राजस्व और आबकारी विभाग के द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त कुक्षी में रु 2,65,000 की शराब तथा महुआ लहान जप्त कर अवैध हाँथ भठ्ठी शराब बनाने की फैक्ट्री नष्ट कर दर्ज किया गया प्रकरण।

आज दिनांक 19/08/2021 को धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश तथा एस. डी. एम. कुक्षी श्री नवजीवन पवार और सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री यशवंत धनोरा तथा एस. डी. ओ.पी.कुक्षी श्री ए.वी.सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस तथा आबकारी के संयुक्त बल के द्वारा आज शाम कार्यवाही करते हुए ग्राम निसरपुर (बयड़ीपुरा) कटनेरा,इरीगेसन, गेबिनाथ मठ में दाबिश कर 5,150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा 70 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 04 प्रकरण कायम किया गया।

संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2,65000/- रु है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई,थाना प्रभारी कुक्षी श्री कमल सिंह गहलोत,आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा पुलिस और आबकारी के स्टाफ के द्वारा की गई।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …