Breaking News

नकली शराब कांड के मुख्य आरोपी तक पहुंची खरगोन पुलिस। नकली शराब का इंदौर,जयपुर और दिल्ली तक का नेटवर्क किया ध्वस्त।

G9News Network
नकली शराब कांड के मुख्य आरोपी तक पहुंची खरगोन पुलिस।

नकली शराब का इंदौर,जयपुर और दिल्ली तक का नेटवर्क किया ध्वस्त।

अंग्रेजी शराब के ब्रांड लेबल पर नकली शराब भरकर बेचते थे आरोपी।

आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब के ढक्कन व ढक्कन पर लगने वाली सील व होलोग्राम रोल जप्त।

मुख्य आरोपी सहित प्रकरण मे कुल 07 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी कीमत 10 लाख रुपये की जप्त।

दिनांक 25-06-2021 को खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम ढकलगाँव से राजस्थान के सांवरियाजी और खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए लगभग 17 व्यक्ति यात्रा पर निकले जिसमे नकली व अमिश्रित शराब का सेवन करने से 02 युवकों की मृत्यु व 03 युवकों की तबीयत खराब होने की घटना की सूचना पर से थाना सनावाद मे असल अपराध क्रमांक 452/2021 धारा 304, 328 भादवि धारा 16/54 बी आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया था । प्रकरण मे पूर्व मे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा मे अवैधानिक रूप से शराब निर्मित करने की सामग्री व संसाधनो को जप्त किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर उनका पुलिस रिमान्ड लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एंव उप. पुलिस महानिरीक्षक खरगोन रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह से मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने घटना से जुड़े आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में एस.आई.टी. टीम का गठन कर उक्त घटना से जुड़े आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी व अनुसंधान करने हेतु निर्देशित किया गया।

एस.आई.टी. टीम द्वारा पुलिस रिमान्ड पर लिए गए आरोपी कालका प्रसाद पिता देवदीन निवासी मोरघडी थाना मांधाता जिला खण्डवा से अंग्रेजी ब्राण्ड की बोतलों पर लगने वालें स्टीकर, ढक्कन, हॉलोग्राम लाने के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उक्त सामग्री को संतोष राय व बलदेव कुशवाह से खरीदना बताया । आरोपी कालका की निशानदेही पर को संतोष राय व बलदेव कुशवाह के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और संतोष के घर से 190 नग Seagram कॉम्पनी के बड़े ढक्कन,145 नग Seagram कंपनी के छोटे ढक्कन व 01 नग होलोग्राम रोल और बलदेव कुशवाह के घर से 200 नग Seagram कंपनी की ढक्कन पर लगने वाली सील, 185 नग MD कंपनी के ढक्कन व 02 नग होलोग्राम रोल को विधिवत जप्त किया गया । संतोष ने पूछताछ मे बताया की वो उक्त सामग्री जयपुर से मनोज और भीमराज नामक व्यक्ति से लाता था । जिसपर एस.आई.टी. टीम को तत्काल जयपुर रवाना किया गया।

एस.आई.टी. टीम द्वारा मनोज और भीमराज के संभवतः मिलने वाले स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश दी गई पर मनोज और भीमराज का कही पता नहीं चल सका तभी निरीक्षक श्री वरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, मनोज और भीमराज भीमराज नकली व अमिश्रित शराब संबंधित समान लेने संजय नामक व्यक्ति से मनोज की बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर दिल्ली गए हुए है । जिसपर एस.आई.टी. टीम तत्काल दिल्ली रवाना हुई । दिल्ली मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की संजय मनोज और भीमराज को तीस हजारी कोर्ट तक छोड़ने के थोड़ी देर मे पहुचने वाले है जिसपर दिल्ली पहुंची एस.आई.टी. टीम ने तीस हजारी कोर्ट के पास बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी के आने का इंतजार किया । थोड़ी देर बाद गाड़ी को आते देख टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर रोक व गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमे कुल 06 कार्टून एक कार्टून मे 5000 नग कुल 30,000(10,000 नग Emperial Blue कंपनी, 10,000 नग Seagram कंपनी, 10,000 नग MD कंपनी) की ढक्कन पर लगने वाली सील मिली जिसके बारे मे वैधानिक दस्तावेज का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया । एस.आई.टी. टीम द्वारा मनोज, भीमराज और संजय को गिरफ्तार किया जाकर स्कॉर्पियो गाड़ी व ढक्कन पर लगने वाली सील को विधिवत जप्त किया गया।

प्रकरण मे कुल गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1. कालका प्रसाद पिता देवदीन निवासी मोरघडी थाना मांधाता जिला खण्डवा
2. रोहित पिता दुलीचंद प्रजापत 24 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर सनावद जिला खरगोन
3. लक्की उर्फ गौरव पिता चंद्रशेखर उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिकोण चौराहा सनावद जिला खरगोन
4. संतोष पिता बांकाराय उम्र 45 वर्ष निवासी खोकुंद जिला देवरिया उत्तरप्रदेश हाल मुकाम कल्याण संपत कॉलोनी बेटमा रोड इंदौर
5. बलदेव पिता धर्म प्रसाद कुशवाह उम्र 33 वर्ष निवासी पिपरियापाली थाना नाराहत जिला ललितपुर झांसी उत्तर प्रदेश हाल मुकाम 104 एकता नगर नंदबाग कॉलोनी इंदौर
6. मनोज पिता शंभू सिंह यादव उम्र 45 वर्ष निवासी 103 जानकरनी नगर निवारू रोड घोंटवाडा जयपुर राजस्थान
7. भीमराज पिता चुन्नीलाल उम्र 42 वर्ष निवासी 47 ए दुशाल नगर सावनेर जयपुर राजस्थान
8. संजय कुमार पिता घनश्याम दास गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी सेक्टर नंबर 16 मकान नंबर 35 रोहिणी नई दिल्ली।

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में 1. निरीक्षक संजय द्विवेदी थाना प्रभारी बड़वाह, 2. निरीक्षक वरूण तिवारी, 3. उप निरीक्षक श्यामसिंह भादले इंजार्च थाना प्रभारी सनावद 4. उप निरीक्षक आर.ए.यादव, 5. उप निरीक्षक दीपक यादव 6. उप निरीक्षक सुदर्शन कुमार 7. उप निरीक्षक प्रवीण आर्य 8. उप निरीक्षक अजय भाटिया 9. उप निरीक्षक पदमसिंह मोर्य 10.सउनि चंपालाल सोलंकी 11. प्रधान आर. रविन्द्र पटेल 12. प्रधान आर. दिनेश रोमडे़ 13. आर. लोकेश वास्कले 14. आर. दीपक तोमर 15. आर. सत्यभान 16. आर. सुमित 17. आर. तरूणप्रताप 18. आर. अभिलाष डोगरे 19. आर. मगन अलावा 20. आर. सोनु 21. आर. दुर्गाविजय 22 आर. घनश्याम 23. आर. राकेश पाटिल 24 आर. सूर्यप्रकाश 25 आर. अनिल कुशवाह 26 आर. विनोद गौड़ 27. आर. निखील बार्चे 28. आर. शिवचरण कानडे़ 29.आर. दिलीप पाटीदार 30 आर. संदीप विश्वकर्मा 31 प्रधान आर. रोहित धनेरा आर. संदीप चौहान का विशेष योगदान रहा ।

पुलिस की जनता से अपील।
शराब अधिकृत शराब दुकान से ही खरीदें तथा आबकारी विभाग द्वारा जारी नंबर +91 92222 11188 एवं +91 562 634 500 पर शराब के नकली या ओरिजिनल होने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जानकारी प्राप्त करने के लिए होलोग्राम पर लिखें सीरियल नंबर को उक्त नंबर पर एसएमएस करने से जानकारी एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

Check Also

डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार  लगभग 400 चिकित्सकों, पेरा मेडिकल स्टॉफ और 50 वालेंटियर जुटे 

🔊 Listen to this डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से …