Breaking News

डही में नकली शराब फैक्टरी पर एसडीओपी ए व्यही सिंह की उपस्थिति मे पुलिस एवं आबकारी विभाग ने नकली शराब फैक्ट्री को पकड़ा।

डही में नकली शराब फैक्टरी पर एसडीओपी ए व्यही सिंह की उपस्थिति मे पुलिस एवं आबकारी विभाग ने नकली शराब फैक्ट्री को पकड़ा।

डही थाना अन्तर्गत ग्राम मकड़वानी मे पुलिस और आबकारी की दबिश, नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई,होलोग्राम हाईड्रोमीटर,स्टीकर शराब की बोतल सील करने की मशीन सहित 120 लीटर स्प्रिट, एक मोटर सायकल, 2 मोबाईल, कुल 1 लाख 50 हजार की सामग्री जप्त
नकली एवं जहरीली शराब तथा अवैध शराब के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत कलेक्टर धार श्री आलोकसिंह एवं पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रतापसिहं के निर्देशन मे तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री यशवन्त धनोरे, एसडीओपी कुक्षी श्री ए.व्ही.सिंह तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मण्डलोई के नेतृत्व मे आबकारी वृत कुक्षी तथा एसडीओपी कार्या. कुक्षी एवं थाना डही की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मकड़वानी मे प्रातः दबिश दी गई। मौके पर पुलिस को देखकर आरोपी कालु उर्फ योगेन्द्र पिता सुरतसिंह जाति भिलाला निवासी मकड़वानी का अवैध शराब और बाईक छोड़कर भाग गया। मौके पर तीन केनो को चेक करते रेक्टीफाईड स्प्रीट (ओ.पी. शराब ) जैसी करीब 35 -35 लीटर की भरी हुई कुल 105 लीटर होना पाई जो मौके पर मय मोटर सायकल क्रमांक MP46MN3937 किमती 50,000 रूपये की तथा एक लावा कंपनी का टच मोबाईल टुटा हुआ बिना  सिम का तथा एक टच  मोबाईल टेकनो कंपनी का चालु हालात में जिसमें 1 जियो कंपनी की सिम लगी हुई जप्त किया गया तथा योगेन्द्र ऊर्फ कालू पिता सुरतसिहं भीलाला निवासी  मकडवानी के घर की तलाशी लेने पर  बोतल पेक करने की एक सिलिंग  मशीन, होलोग्राम (स्टीकर) 1 बंडल देशी मदीरा के 2020-2021 वर्ष लिखा  वजन 2 किलो 700 ग्राम , देशी प्लेन मदीरा के लेबल 7000 हजार नग , मेक्डावल नं.1 विस्की के खाली क्वाटर 160 नग,  मेक्डावल कंपनी  के ढक्कन  65 नग , देशी मदीरा प्लेन के खाली क्वाटर 32 व देशी क्वाटर के ढक्कन 360 नग  व देशी मदीरा प्लेन के पुस्टे 65 , केरामल कलर की बोतल 5 , एसेन्स की 1 बोतल, एक पानी फिल्टर मशीन की बोतल शराब दुर्गन्ध युक्त , हाईट्रो मीटर ( शराब की तीव्रता मापने का यंत्र )  2 नग , 1 जार मीटर प्लास्टिक का जिसमें 10 से 250 ML तक लिखा एवं एक नीले रंग की प्लास्टिरक की केन जिसमें करीबन 35 लीटर रेक्टी फाईड स्प्रीट (ओ.पी. शराब ) एवं  स्प्रीट से तैयार मदीरा 1  सफेद केन जिसमें करीबन 15 लीटर शराब घर के अंदर कुल 120 लीटर शराब होना पाई गई। आरोपी द्वारा नकली शराब बनाकर विक्रय किया जा रहा था। आऱोपी कालु उर्फ योगेन्द्र के विरुद्ध पूर्व से 34(2) आबकारी एक्ट के 3 प्रकरण एक निसरपुर चौकी मे तथा दो आबकारी वृत कुक्षी मे दर्ज है। आरोपी कालू ऊर्फ योगेन्द्र पिता सुरतसिहं भीलाला निवासी मकड़वानी के विरूद्ध थाना डही मे  धारा 49(1)(A),34(2),34(1)(F) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही एसडीओपी कुक्षी श्री ए.व्ही.सिंह तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मण्डलोई की उपस्थिति मे थाना प्रभारी डही श्री शिवराम जाट, आबकारी उनि राजकुमार शुक्ला, सउनि भुरसिंह बघेल, प्र.आर. गुलसिंह बंडोल, आर. कमलेश, आर. लक्ष्मण, आर. सज्जनसिंह, आर. अशोक, म.आर सकरी एवं आबकारी विभाग के कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …