भारतीय जनता पार्टी डही मण्डल प्रशिक्षण बैठक का आयोजन सम्पन्न।
डही:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंडल स्तरीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में डही भाजपा मंडल का प्रशिक्षण बैठक आयोजन भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश जी बघेल ,जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह बघेल, दरियाव सिह जमरा,नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कनोज की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा द्वारा कार्यकर्ताओ को सँगठन की रीति नीति आगामी कार्यक्रमो को लेकर,केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य करे व सँगठन की कार्ययोजना से सबको अवगत करवाया।
इसी दौरान सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने स्तर पर जनता को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
महामारी में हमने जिन कार्यकर्ताओं को खो दिया उनके लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी डही मण्डल के महामंत्री शैलेंद्र सोनी,सबल सिंह अलावा, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया,कपिल भावसार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष भार्गव,वरिष्ठ मोहन सिंह ठाकुर,युवानेता सौरभ भावसार, उमेश मालवीय,बहादुर भाई, अनिल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवीया,शाहरुख बलोच,मिश्रीलाल मालवीया, रमीज राजा,रमेश जी टेमरिया,आशिक मकरानी,दिनेश चौहान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।