प्रभारी मंत्री ने ली बैठक, विभागीय समीक्षा व आपदा प्रबंधन की बैठक को किया संबोधित।
जिला प्रशासन, कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय से कार्य करें- प्रभारी मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी।
पूरे देश में स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में मॉडल राज्य बना-प्रभारी मंत्री।
विश्राम गृह पर हुई अव्यवस्था, ज्ञापन एवं आवेदन देने वालो की हुई भारी भीड़, सोशल डिस्टेंस का नहीं हुआ पालन।
G9News Network
धार। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं धार जिला प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने धार पहुँचकर आपदा प्रबंधन समिति एवं विभागो की समीक्षा बैठक ली। औऱ बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओ को किया संबोधित।शुक्रवार को दोपहर 1 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी एक घंटा विलम्ब से विश्राम गृह धार पर पहुँचे। जहाँ पर बीजेपी के पदाधिकारियों सहित जिला प्रशासन के कलेक्टर, एसपी सहित आला अधिकारी उपस्थित थे। प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री का स्वागत सिविल सर्जन डॉ अनसुइया गवली व सीएमएचओ डॉ जितेंद चौधरी ने किया। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं एसपी सहित, बीजेपी के सांसद, विधायक आदि ने बाद में मंत्री जी का स्वागत किया। विश्राम गृह पर प्रशासनिक व्यवस्था गड़बड़ा गई। मंत्री जी के सामने ही ज्ञापन, आवेदन देने वालों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा गया। प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही प्रभारी मंत्री के साथ व महिला विधायक, सांसद के साथ धक्का मुक्की का माहौल होता रहा औऱ विधायक नीना वर्मा धक्का मुक्की से परेशान होकर बोलती एवं नाराज दिखाई दी। जबकि होना यह चाहिए था कि प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम बीजेपी कार्यालय में एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में भी था। विश्राम गृह पर जिले के प्रशासनिक आला अधिकारी के साथ सिर्फ बीजेपी के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक मिलकर ही स्वागत करते औऱ ज्ञापन एवं आवेदन देने वाले जिला कलेक्टर कार्यालय एवं बीजेपी कार्यालय में देने के लिए पहुचते तो शायद यह अफरा तफरी का माहौल न होता औऱ न ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री के सामने इतनी भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाती।
जिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन, आवेदन दिए।
विश्राम गृह पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के नेतृत्व में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन नहीं लगाये जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया और महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को मानदेय विगत एक वर्ष से नहीं मिलने को लेकर आवेदन प्रभारी मंत्री को सौपा गया।
प्रभारी मंत्री पहुंचे बीजेपी कार्यालय।
विश्राम गृह के पश्चात प्रभारी मंत्री का काफिला बीजेपी कार्यालय पहुँचा। धार जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रभारी मंत्री द्वारा अपने उदबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने जनभागीदारी के कार्य के माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया हैं कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था तथा जनकल्याणकारी योजनाओं में हमारा प्रदेश देश का मॉडल राज्य बना है। हमारी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ता सहभागी बने। हमारा लक्ष्य, पथ और प्रण अंत्योदय हो। मेरा स्पष्ट निर्देश है कि स्थानीय जिला प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ समन्वय से कार्य करें। उक्त वक्तव्य जिला भाजपा कार्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सेवा, संगठन के माध्यम से किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन में हमारा जिला विकास कार्यों के नए आयामों को छुएगा। हम सब मिलकर एक नए स्वर्णिम मध्यप्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा पार्टी के संस्थापक महापुरुषों को याद करते हुए पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद छतर सिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व विधायक करण सिंह पंवार सहित पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी मंचासीन थे। 15 जुलाई को प्रभारी मंत्री का जन्मदिन होने के कारण जिला भाजपा कार्यालय में भी केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
भाजपा जिला संगठन ने स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा मंत्री जी को भेंट की गई।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, खेमराज पाटीदार, मोहन घायल, दिलीप पाटोदिया, पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, भाजपा जिला पदाधिकारी सहित सभी मोर्चे के अध्यक्ष व जिले के मंडल अध्यक्ष सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केशरीमल सेनापति मंडल के अध्यक्ष विपिन राठौर ने किया व आभार भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी ने माना।
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर कार्यालय में ली बैठक।
बीजेपी कार्यालय से प्रभारी मंत्री कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहां पर आपदा प्रबंधन समिति व विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लिया। प्रभारी मंत्री ने शासन की योजनाओं को सुचारू रूप से अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देश दिए औऱ जिला प्रशासन के कार्यो की प्रशंसा की।
पत्रकारों में देखी गई नाराजगी।
जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा प्रभारी मंत्री की प्रेस वार्ता मीटिंग के पश्चात 4-30 बजे रखी गई थी। किन्तु लेटलतीफी के चलते यह प्रेस वार्ता का समय 5 बजे किया गया और 5 बजे से बढ़कर 5-30बजे किया गया जिससे पत्रकारों में रोष देखा गया और पत्रकार वार्ता के बहिष्कार होने की सुगबुगाहट होने लगीं। जैसे तैसे जनसंपर्क अधिकारी पत्रकारों को मनाने में लगे रहे।
प्रभारी मंत्री परिवार सहित माण्डू पहुँचे।
जिला मुख्यालय के कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात प्रभारी मंत्री अपने परिवार के साथ माण्डू पहुँचे।