G9News Network
मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने दिल्ली से मिलेगी हरी झंड़ी, संगठन नेताओं से चर्चा होने के बाद लिस्ट हुई फाइनल।
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभार देने वाले हैं। इसके लिए उनकी संगठन नेताओं से चर्चा हो चुकी है। अब यह लिस्ट दिल्ली भेजी जा रही है। जहां से हरी झंडी मिलते ही मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों का ऐलान कर दिया जाएगा।
सूत्रों की मानी जाए तो अंधिकांश मंत्रियों के जिले तय कर दिए गए हैं। ग्वालियर और मालवा के कुछ जिलों को लेकर अभी तय नहीं हुआ है। मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिए जाने को लेकर भाजपा के संगठन प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं से मुख्यमंत्री की बातचीत हो चुकी है। मुख्यमंत्री इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व को भी भरोसे में रख कर निर्णय लेना चाहते हैं। इसके चलते उन्होंने यह सूची दिल्ली भेजी है, ताकि केंद्रीय नेतृत्व को भी इसका पता रहे कि किस मंत्री को कौन सा जिला दिया जा रहा है।
सीनियर मंत्रियों को मिलेंगे दो-दो जिले
प्रदेश सरकार के सीनियर मंत्रियों को दो-दो जिलों के प्रभार मिल सकते हैं। इनमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जगदीश देवड़ा, तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत, कमल पटेल, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया, मीना सिंह को एक से ज्यादा जिलों का प्रभार दिया जा सकता है।
जिलों में प्रभारी मंत्रियों की सिफारिश से होंगे तबादले।
एक जुलाई से प्रदेश में तबादलों पर से बैन हट रहा है। इसके चलते भी मंत्रियों को जल्द ही जिलों का प्रभार दिये जाने की कवायद तेज हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि एक-दो दिन में प्रभार के जिलों का ऐलान किया जा सकता है।
G9News Network